लखीमपुर गैंगरेप केस / SP ने लड़की की आंख फोड़े और जीभ काटे जाने की बात को किया खारिज

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक 13 साल की दलित बच्ची के साथ पहले गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया उसके बाद उसकी आंखें फोड़ दी गई। उसकी जीभ काट डाली गई और उसके गले में फंदे डालकर उसे खेतों में घसीटा गया। हालाकि, इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने सफाई दी है। लखीमपुर के एसपी सतेंद्र कुमार ने गैंगरेप मामले में लड़की की आंख फोड़े और जीभ काटे जाने की बात को खारिज किया है। एसपी ने कहा कि लड़की की आंख फोड़े और जीभ काटे जाने का कोई मामला नहीं है। एसपी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है। गन्ने के खेत में बॉडी मिली है और आंख के पास खरोंच की वजह से खून आया है। जबकि गला दबाने की वजह से जीभ दबी हुई मिली है। पोस्टमॉर्टम के मुताबिक दोनों बातें गलत हैं कि आंख फोड़ी गई या जीभ काटी गई। लखीमपुर के एसपी सतेंद्र कुमार ने बताया है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गैंगरेप की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाया जाएगा। आरोपियों से पूछताछ हो रही है। पता किया जा रहा है कि इसमें कोई और कौन शामिल था।

परिजनों ने लगाया ये आरोप

वहीं परिजनों का आरोप है कि 13 साल की बच्ची के साथ न सिर्फ बदमाशों ने गैंगरेप किया, बल्कि उसकी आंखें फोड़ दीं। छात्रा के गले में पट्टा डालकर उसे घसीटा गया था। बच्ची के पिता ने बताया कि बेटी का शव उन्हें गन्ने के खेत में मिला। दरिंदों ने बच्ची की आंखें फोड़ दी थीं। उसके गले में पट्टा बंधा हुआ था। हैवानों ने बच्ची की जीभ भी काट डाली थी। पिता का कहना था कि उन्हें जिन लोगों पर शक है वो सब घटनास्थल के पास मौजूद थे। मगर जैसे हम लोग मौके पर पहुंचने वाले थे, सब फरार हो गए।

बच्ची के चाचा ने जगदीश, संतोष और संजय नाम के तीन युवकों पर इसका आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि बच्ची खेत पर गई थी वहां पर इसे जगदीश, संतोष और संजय मिले। बच्ची के साथ बलात्कार किया गया है, फिर उसकी आंखें फोड़ दी गईं और उसे मार डाला गया है। परिजनों ने गांव के ही रहने वाले संतोष यादव और संजय गौतम पर बच्ची के साथ रेप और हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने बच्ची के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर दोनों युवकों के खिलाफ हत्या और गैंगरेप मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही NSA के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।

मायावती का योगी सरकार पर हमला

बीएसपी प्रमुख मायावती (Mayawati) ने इस घटना को लेकर योगी सरकार पर हमला किया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'यूपी के लखीमपुर खीरी के पकरिया गांव में दलित नाबालिग के साथ बलात्कार के बाद फिर उसकी नृशंस हत्या अति-दुःखद और शर्मनाक है। ऐसी घटनाओं से समाजवादी पार्टी और वर्तमान बीजेपी सरकार में फिर क्या अन्तर रहा? सरकार आजमगढ़ के साथ खीरी के दोषियों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई करे।'