कुशीनगर हादसे पर CM योगी ने व्यक्त किया गहरा शोक, मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपय सहायता राशि देने की घोषणा

उत्‍तर प्रदेश के कुशीनगर (Kushinagar) जिले में बुधवार देर रात हल्दी की रस्म के दौरान दिल दहलाने वाला हादसा हो गया। इस हादसे में 13 महिलाओं-बच्चियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जनपद के नौरंगिया थानांतर्गत नौरंगिया गांव में शादी की एक रस्‍म के तहत बड़ी संख्‍या में महिलाएं और बच्चियां एक कुएं के पास इकट्ठा हुई थीं। अचानक से कुएं का स्‍लैब भर-भरा कर टूट गया और 22 महिलाएं, युवतियां और बच्चियां कुएं में जा गिरीं। स्‍थानीय पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से 9 को बचा लिया, लेकिन इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई।

इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने जनपद कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में कुए में गिरने की दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर बचाव व राहत कार्य संचालित करने तथा हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही आलाधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्‍या में प्रशासनिक अमला घटनास्‍थल पर पहुंच गया। रात होने की वजह से राहत एवं बचाव कर्मियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। इस हादसे में मारी गईं महिलाओं और बच्चियों की पहचान कर ली गई है। कुशनीगर के कलेक्‍टर ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपय सहायता राशि देने की घोषणा की है।

हादसे में इन लोगों की हुई मौत

- पूजा पुत्री बलवंत यादव 19 वर्ष, निवासी नौरंगिया स्कूल टोला
- पूजा पुत्री राम बहाली चौरसिया 20 वर्ष
- शशिकला पुत्री मदन चौरसिया 15 वर्ष
- शकुंतला देवी पत्नी भोला चौरसिया 35 वर्ष
- ममता देवी पत्नी रमेश चौरसिया 35 वर्ष
- मीरा पुत्री सुभग विश्वकर्मा 25 वर्ष
- परी पुत्री राजेश चौरसिया 14 वर्ष
- ज्योति पुत्री रामबली चौरसिया 15 वर्ष
- राधिका पुत्री महेश कुशवाहा 16 वर्ष
- सुंदरी पुत्री प्रमोद कुशवाहा 8 वर्ष
- आरती पुत्री इंद्रजीत चौरसिया 15 वर्ष
- मोनू पुत्री सरवन 15 वर्ष
- वृंदा पुत्री मंगरू 15 वर्ष