गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में कांवड़ियों ने 'पुलिस' का स्टीकर लगे वाहन में जमकर तोड़फोड़ की। घटना के दौरान सैकड़ों कांवड़िए मौके पर मौजूद थे। वाहन कांवड़ियों के लिए आरक्षित लेन में घुस गया था। इससे नाराज कांवड़ियों ने वाहन में तोड़फोड़ की। हालांकि वाहन पर 'पुलिस' का स्टीकर और सायरन लगा था, लेकिन पुलिस ने स्पष्ट किया कि वाहन निजी था और पुलिस का आधिकारिक वाहन नहीं था। घटना मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ रोड पर दुहाई के पास हुई।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 29 जुलाई की सुबह करीब 10:15 बजे मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के दुहाई मेट्रो स्टेशन के पास एक वाहन ने कांवड़िये को टक्कर मार दी। इससे कांवड़ियों का एक समूह भड़क गया और उन्होंने वाहन में तोड़फोड़ की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराया तथा उन्हें वापस भेजा।
जांच में पता चला है कि बोलेरो गाड़ी को अवनीश त्यागी नाम का व्यक्ति चला रहा था, जो कांवरिया लेन में घुस गया था, जिसके चलते यह हादसा हुआ। फिलहाल, चालक और गाड़ी दोनों को हिरासत में ले लिया गया है।