कानपूर : संक्रमित जमाती ने खुद को कमरे में किया बंद, डॉक्टरों पर थूका

देश में अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती तब्लीगी जमातियों द्वारा डॉक्टरों के साथ बदसलूकी का मामला सामने आ रहा है। हाल ही में ताजा मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से सामने आया है। यहां रविवार को एक जमाती की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे रामा मेडिकल कॉलेज से सरसौल सीएचसी में बने आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट किया गया तो वह हंगामा करने लगा। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हुए जमात में शामिल होकर कानपुर आया 33 वर्षीय युवक मूलरूप से मेरठ का रहने वाला है। इसे नौबस्ता की खैर मस्जिद से बीते 31 मार्च को बाहर निकाला गया था। उसे रामा मेडिकल कॉलेज में क्वारैंटाइन किया गया था। रविवार को केजीएमयू से आई रिपोर्ट में जमाती के सैंपल का टेस्ट पॉजिटिव आया। उसे सरसौल में बने आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा था। जहां जमाती ने खुद को आइसोलेशन वार्ड के कमरे में बंद कर दिया। वह कहने लगा- मरने से डर नहीं लगता। डॉक्टरों ने समझाने का प्रयास किया तो वह थूकने व गाली-गलौच करने लगा। इसके बाद जब उसकी शिकायत सीएम योगी से करने व उस पर रासुका लगाने की धमकी दी गई तो उसने गेट खोला।

सीएचसी प्रभारी डॉ एसएल वर्मा ने बताया- संक्रमित जमाती सेंटर में आते ही हंगामा करने लगा। उपचार में सहयोग नहीं कर रहा है। डॉक्टरों से बदसलूकी कर रहा है। मेडिकल स्टाफ पर थूक रहा है। मेडिकल टीम ने सुरक्षा किट पहनी थी, इसके बाद भी सभी को सैनिटाइज कराया गया। इसके वार्ड के बाहर पुलिस को तैनात कर दिया गया है।