कमलेश तिवारी हत्याकांड: गुजरात ATS ने सूरत से 3 शख्स को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी

हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या (Kamlesh Tiwari Murder) हत्या मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सूरत पुलिस और ATS ने इस मामले में 3 शख्स को हिरासत में लिया है। इन लोगों से पूछताछ की जा रही है। इन सभी को गुजरात एटीएस ने हिरासत में लिया है और यह टीम यूपी पुलिस और एसआईटी से लगातार संपर्क में है। इन सभी को गुजरात एटीएस ने हिरासत में लिया है और यह टीम यूपी पुलिस और एसआईटी से लगातार संपर्क में है। गुजरात ATS इस मामले में जिन 3 शख्स को गिरफ्तार किया है उनके नाम है शमीद पठान, फैजान पठान और मौसीजी शेख। मौसीजी शेख मौलवी है।

कमलेश तिवारी की हत्या के बाद उनके रूम से सूरत घारी मिठाई का डब्बा मिला था। घारी सूरत की फेमस मिठाई है। इस डब्बे में आरपोपियों ने हथियार लाए थे। बताया जा रहा है कि सूरत की धरती फुड एंड स्वीट दुकान से घारी मिठाई खरीदी गई थी। इस जानकारी के सामने आने के बाद सूरत पुलिस की टीम ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक भी किया था। शुक्रवार को लखनऊ में कमलेश तिवारी की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।

बता दे, कमलेश तिवारी की हत्या को लेकर परिजनों और स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है। पुलिस शुक्रवार देर रात पोस्टमॉर्टम के बाद कमलेश तिवारी का शव उनके कार्यालय लेकर पहुंची। लेकिन वहां लोगों का गुस्सा और विरोध देखते हुए पुलिस शव लेकर उल्टे पांव लौट गई। बाद में पुलिस कमलेश तिवारी के शव को लेकर उनके पैतृक जिले सीतापुर के महमूदाबाद के लिए रवाना हो गई। कमलेश तिवारी के परिजनों ने परिवार के दो सदस्यों के लिए नौकरी की मांग कर रहे है। साथ यह भी कहा है कि जब तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं यहां नहीं आएंगे वे दाह संस्कार नहीं करेंगे। मृतक कमलेश तिवारी की पत्नी ने कहा है कि हमारी मांग नहीं मानी गई तो मैं आत्मदाह कर लूंगी।

बता दे, लखनऊ में शुक्रवार को कमलेश तिवारी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पहले गोली मारने की खबर सामने आई थी लेकिन बात में डॉक्टरों का कहना है कि कमलेश तिवारी का किसी धारदार हथियार से गला रेता गया था। कमलेश तिवारी खुर्शीदबाग में स्थित अपने दफ्तर में थे कि दो लोग मिठाई का डिब्बा साथ लेकर उनसे मिलने आए। कमलेश तिवारी इस बात से बेखबर थे कि उनकी हत्या भी हो सकती है। कमलेश तिवारी पर पहले पिस्टल से गोली चलाई गई लेकिन बाद में गला रेतकर हत्या की गई। कमलेश तिवारी की गला रेतकर हत्या के मामले में कई दावे किए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि कमलेश, आतंकी संगठन आईएसआईएस के निशाने पर थे। आईएसआईएस से मिल रही धमकियों को लेकर उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से पिछले दिनों कई ट्वीट भी किये थे।