लखनऊ में प्रॉपर्टी डीलर का अपहरण कर चलती गाड़ी में 7 घंटे तक पीटा, पत्नी से मांगी फिरौती; 3 आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक प्रॉपर्टी डीलर को सदर तहसील के सामने से अगवा किया फिर चलती गाड़ी में करीब 7 घंटे तक बंधक बनाकर पीटते रहे। बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी से 5 लाख की फिरौती मांगी। न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। अपहरण की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी कर अपहरण के 7 घंटे के बाद रात करीब 10 बजे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रॉपर्टी डीलर को मुक्त कराया। इस दौरान एक आरोपी मौके से भागने में सफल रहा। शुरुआती जांच में पुलिस ने बताया की पूरा मामला रुपयों के लेनदेन का है। पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की गाड़ी से दो राइफल, एक रिवाल्वर और 29 कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।

इन लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस टीम ने मौके से चिनहट मटियारी निवासी अभय कुमार श्रीवास्तव, प्रतापगढ़ के राम मिलन सिंह और विभूतिखंड के धीरेंद्र यादव को गिरफ्तार किया। वहीं, कानपुर देहात निवासी चालक बलवीर सिंह भागने में कामयाब रहा।

चलती गाड़ी में बंधक बनाकर पीटा


मलेशेमऊ की रहने वाली सहाना ने बताया कि उनके पति मोहम्मद हसीन शुक्रवार सुबह 10 बजे तहसील जाने के लिए घर से निकले थे। दोपहर 3 बजे के बाद लौटते समय उनका अपहरण कर लिया गया। इसके बाद 5 लाख की फिरौती की मांग भी की गई।

पीड़ित मोहम्मद हसीन के मुताबिक आरोपियों ने अगवा करने के बाद चलती गाड़ी में बंधक बनाकर मारपीट की। घटना के दौरान आरोपियों ने गाड़ी को कहीं एक जगह नहीं रोका। वह शहीद पथ होते हुए गोमतीनगर इलाके में ही गाड़ी घुमाते रहे। इस दौरान आरोपियों ने पत्नी सहाना को फोन करवा कर 5 लाख रुपए की डिमांड भी की। इसके बाद कमता तिराहे पर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास फिरौती की रकम लाने को कहा।

गोमतीनगर थाना विस्तार प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि मो। हसीन की पत्नी सहाना की सूचना पर प्रॉपर्टी डीलर की तलाश के लिए आरोपियों के नंबर सर्विलांस पर लेने के साथ ही लखनऊ पूर्वी जोन के सभी थानों में चेकिंग शुरू कर दी गई। शुक्रवार रात करीब 10 बजे विभूतिखंड मंडी परिषद के पास से घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़कर प्रॉपर्टी डीलर को बचा लिया गया।

जमीन की बिक्री के पैसों को लेकर था विवाद

पुलिस जांच में सामने आया है कि मटियारी के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर अभय श्रीवास्तव और मो। हसीन के बीच एक जमीन की बिक्री के पैसे को लेकर विवाद हुआ था। शुक्रवार दोपहर 3 बजे पैसों के लेनदेन को लेकर तहसील के सामने दोनों लोग मिले थे। जहां विवाद बढ़ने पर अभय ने साथियों के साथ मिलकर मो. हसीन का अपहरण कर लिया।