उत्तर प्रदेश के हरदोई शहर में दिल्ली के कंझावला जैसी घटना घटित हुई। यहां, ट्यूशन पढ़कर साइकिल से लौट रहे 16 वर्षीय छात्र का पैर कार में फंस गया। इससे घबराए ड्राइवर ने कार नहीं रोकी, बल्कि उसमें फंसे हुए छात्र काफी दूर तक घसीटता हुआ दौड़ा ले गया। मौके पर मौजूद भीड़ ने कार को रोक लिया और उसके ड्राइवर को खूब पीटा। फिर भी भीड़ का गुस्सा ठंडा नहीं हुआ, उसने कार में तोड़फोड़ करते हुए उसे पलट दिया। उसे फूंकने की कोशिश हो रही थी कि इसी बीच वहां पहुंची पुलिस ने किसी तरह हालात काबू किए।
शुक्रवार को शहर के आशा नगर का रहने वाला केतन ट्यूशन पढ़ने के बाद साइकिल से घर लौट रहा था। इसी बीच सोल्ज़र बोर्ड चौराहे पर तेज रफ्तार वैगन-आर कार नंबर UP 30/BJ/0771 उसके बगल से निकली, जिसमें छात्र का पैर फंस गया। वहां आस-पड़ोस लोगों के शोर मचाने पर ड्राइवर ने कार की रफ्तार और तेज कर दी और उसमें फंसे हुए छात्र को घसीटता हुआ सोल्ज़र बोर्ड चौराहे से घंटाघर रोड से पूजा होटल वाली गली से सिनेमा रोड पर कटरा काशीनाथ तक पहुंच गया। उसके पीछे-पीछे दौड़ रही सैकड़ों की भीड़ ने कार को पकड़ कर पहले तो उसमें फंसे हुए छात्र को बाहर निकाल कर उसे मेडिकल कालेज भिजवाया, उसके बाद ड्राइवर की जमकर पिटाई की। भीड़ का गुस्सा ठंडा नहीं हुआ, कार में तोड़फोड़ करते हुए उसे फूंकने तक की कोशिश की जाने लगी, इसी बीच वहां पहुंची पुलिस ने किसी तरह गुस्साई भीड़ को काबू किया और कार को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसके ड्राइवर को हिरासत में ले लिया।