उत्तर प्रदेश : मंदिर में घुसकर अराजक तत्वों ने तोड़ा शिवलिंग, भाजपा नेता समेत 200 लोगों पर केस दर्ज

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई से कुछ अराजक तत्वों द्वारा मंदिर में घुसकर शिवलिंग (Shivling) तोड़ने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, मामला कोतवाली शहर इलाका स्थित सुभाष नगर मोहल्ले का है, जहां एक शिव मंदिर में अज्ञात अराजक तत्वों ने शिवलिंग को तोड़ दिया। घटना के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया और मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन की जा रही है। वहीं, लोगों ने भाजपा नेता समेत 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

लोगों का कहना है कि मंदिर परिसर में भाजपा नेता अरुण मौर्य के नेतृत्व में कुशवाहा समाज के लोगों की एक मीटिंग हुई थी, जिसमें कुशवाहा समाज की भूमि पर मंदिर बनाए जाने को लेकर चर्चा हुई थी। सूत्रों की माने तो कथित तौर पर इस मीटिंग के बाद शिवलिंग को तोड़ दिया गया।