हापुड़: पत्नी ने मांगे 30 रुपये, पति ने कहा तलाक..तलाक..तलाक

संसद से मुस्लिम महिला (विवाह अधिकारों की सुरक्षा) विधेयक, 2019 पास हुआ था। इस बिल के मुताबिक, अब तीन तलाक (Triple Talaq) आपराधिक हो गया है। लेकिन कानून बनने के बाद भी देश से रोज तीन तलाक से जुड़े कई मामले सामने आ रहे है। हाल ही में एक ताजा मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ से सामने आया है। यहां पत्नी ने अपने पति से दवा के लिए महज 30 रुपये मांगे। इससे नाराज पति ने तीन तलाक दे दिया। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। साथ ही मेरे दो मासूम बच्चों को भी छीन लिया। जिसके बाद पीड़ित महिला अपने मायके पहुंची और अपने परिजनों को इस घटना के बारे में बताया। पीड़िता परिजनों के साथ जब मामले की शिकायत करने हापुड़ कोतवाली पहुंची तो पीड़िता को पुलिस ने कल आने की बात कहकर मामला टाल दिया। पीड़िता के मुताबिक पुलिस ने अब तक एफआईआर तक दर्ज नहीं की है।

वॉट्सऐप पर तीन तलाक

इससे पहले दिल्ली में तीन तलाक का मामला सामने आया था। पुलिस ने आजाद मार्केट से एक व्यक्ति को तीन तलाक (Triple Talaq) देने के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मुस्लिम महिला एक्ट 2019 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। रायमा याहिया (29) ने बाड़ा हिंदू राव में शिकायत दर्ज करवाई थी। रायमा का कहना है कि उसकी शादी अतिर शमीम से 24 नवंबर 2011 को हुई थी। 23 जून को अतिर शमीम ने वॉट्सऐप पर तीन तलाक का फतवा जारी कर दिया।

दहेज की मांग को लेकर तीन तलाक

वही उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कन्नौज (Kannauj) में एक महिला को कथित तौर पर उसके पति ने दहेज की मांग को लेकर तीन तलाक (Triple Talaq) दे दिया। अब पुलिस ने इस मामले में तलाक देने वाले के परिवारवालों पर केस दर्ज कर लिया है। मामला जिले के छिबरामऊ इलाके का है। पीड़िता शाजिया बानो ने बताया कि पति नया बिजनेस शुरू करने के लिए पैसे मांग रहे थे। उन्होंने एक लाख रुपए की मांग की थी। इसके लिए उन्होंने कई बार मुझे मारा भी। शाजिया के पिता राहत खान ने कहा कि हम उनकी मांगों को पूरा कर पाने में असमर्थ हैं। उन्होंने कहा, 'बेटी के ससुराल वालों ने एक लाख रुएप, बुलेट मोटर साइकिल और सोने की चेन की मांग की थी। जब इस बात का मुझे पता चला तो मैंने कह दिया कि मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं। इसके बाद उन लोगों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। मैंने उसे वापस घर बुला लिया। बेटी के पति घर आए और दोबारा पैसे की मांग की।' राहत खान ने आगे कहा, 'जब मैंने पैसे और उनकी मांग को पूरा करने से मना कर दिया तब उसने कहा कि वह इसे साथ नहीं रखेगा और तीन तलाक दे दिया। इसके साथ ही उसने इस मामले में केस दर्ज नहीं कराने की धमकी भी दी।'

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से पिछले 24 घंटों के भीतर तीन तलाक के तीन नए मामले सामने आए हैं।

- पहले मामले में, एक 26 वर्षीय दिव्यांग व्यक्ति मोहम्मद राशिद ने अपनी 17 साल की पत्नी चांद बीवी को तीन तलाक दिया था, क्योंकि वह अनपढ़ थी और खाना पकाना नहीं जानती थी। गुरुवार को चांद अपने पति मोहम्मद राशिद सुबह का नाश्ता नहीं दे सकी, जिससे राशिद नाराज हो गया और उसने कथित तौर पर अपनी बीवी की पिटाई की और उसे 'तीन तलाक' दे दिया। इस मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, लेकिन राशिद अपनी बात पर अड़ा रहा और उसने दोबारा तीन तलाक कहा।

- दूसरी घटना शेखूपुरा इलाके से अक्सीर बानो (26) और मुश्तजाब खान के बीच बताई गई। इन दोनों का निकाह पांच साल पहले हुआ था और इनका दो साल का एक बेटा भी है। दहेज की मांग पूरी न करने के चलते अक्सीर को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर किया गया। उसने अपने पति के खिलाफ दहेज का मामला दर्ज किया और फिलहाल यह मुद्दा अदालत में है।

- तीसरा मामला सिरौली से सामने आया है, जहां करीब ग्यारह साल पहले गुलिस्तां (35) का निकाह मोहम्मद लायक के साथ हुआ। इनके तीन बच्चे भी हैं। गुलिस्तां को जुलाई में घर छोड़ने के लिए मजबूर किया गया। इसके बाद उसने पुलिस से संपर्क किया। लायक को 7 अगस्त के दिन काउंसिलिंग के लिए उपस्थित होने के लिए कहा गया जहां उसने काउंसलर को बताया कि उसने अपनी पत्नी को तलाक उस वक्त दिया था, जब इस पर यह कानून लागू नहीं था।