ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर बड़ा सड़क हादसा, खड़े ट्रक को दूसरे ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, 2 की मौत

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। कासना थाना क्षेत्र में ईस्टन पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर सड़क किनारे खड़े खराब ट्रक में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि कासना थाना क्षेत्र में स्थित ईस्टन पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के किनारे मंगलवार सुबह एक खराब ट्रक खड़ा हुआ था। जिसमें पीछे से आए एक अन्य ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने वाला ट्रक सोनीपत से पलवल जा रहा था। जिसमें 8 लोग सवार थे। इस टक्कर में दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है वहीं, 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद राहत दल और कासना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी लोगों को गंभीर हालत में बाहर निकाला। सभी को ग्रेटर नोएडा के कासना में स्थित जीआईएमएस अस्पताल में एडमिट करवाया है। जहां डाक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में एक अमेठी जिले का रहने वाला है, जबकि दूसरे की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में अमेठी के रहने वाले अमीरूल्ला और एक अज्ञात शख्स की मौत हो गई है। दोनों के शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मृत लोगों के परिवार से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।

यह लोग हुए घायल

घायलों की पहचान सूर्यभान सिंह, राम फरेप निवासी सुल्तानपुर, असीर अहमद निवासी सुल्तानपुर, सुरभान निवासी सुल्तानपुर, मोहित निवासी सुल्तानपुर के रूप में हुई है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। घायलों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।