UP News: बहराइच में पुलिस ने दो जगहों पर की छापेमारी, बरामद किया 5 करोड़ का गांजा और स्मैक; पांच लोग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) के बहराइच (Bahraich) जिले में पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर छापा मारकर लगभग साढ़े 5 करोड़ रुपए का स्मैक और गांजा जब्त की है। इसके साथ ही 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक गिरफ्तार हुए 5 स्मैक तस्करों के खिलाफ मामला दर्जे कर जेल भेज दिए गए हैं। ये मामला बहराइच जिले का है।

एडिशनल एसपी (ग्रामीण) अशोक कुमार ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार देर रात नानपारा कोतवाली अंतर्गत अशर्फा बंजरिया रोड़ पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छोटू उर्फ तज्जन और नंद कुमार के पास से साढ़े 13 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। उन्होंने कहा कि बरामद हुए गांजे की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत लगभग 50 लाख रूपए आंकी जा रही है।

इसके अलावा एक अन्य घटना में गुरुवार सुबह रिसिया थाना क्षेत्र कदियापुर गांव के निकट एक एसयूवी गाड़ी में रखकर लाई जा रही 500 ग्राम स्मैक के साथ मादक पदार्थ के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक इंटरनेशनल मार्केट में इस स्मैक की कीमत लगभग 5 करोड़ रूपए आंकी गई है।

इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि पकड़ा गया स्मैक तस्कर कमालू पहली बार पकड़ा गया है, जबकि उसके सहयोगी रिजवान और मुश्ताक पहले भी इस कारोबार में लिप्त रहे और कई बार आरोपी जेल भी जा चुके हैं। पुलिस के मुताबिक सभी आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।