UP News: फर्रुखाबाद में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मासूम को रौंदा, मौके पर ही हुई मौत

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में सड़क हादसे में दो साल के मासूम की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मासूम मां के साथ रिश्तेदारों के घर समारोह में गया था। वापस लौटते वक्त तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने मासूम को जिला अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

कस्बा के मोहल्ला बजरिया निहाल निवासी रिजवान ने बताया कन्नौज जनपद के समधन में रिश्तेदारों के यहां दावत थी उनकी पत्नी सोनम, सास नगीना और जेठानी सकीना के साथ दावत खाने गई थी। कहा कि मेरा पुत्र 2 वर्षीय आलीशान पत्नी के साथ गया था। देर शाम यह लोग ऑटो से वापस आ रहे थे। इस दौरान रजीपुर के पास ऑटो की गैस खत्म हो गई। इस पर ऑटो सवार ने सभी को वही उतार दिया। उसी दौरान खुदागंज की तरफ से एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर आया उसने उनके 2 वर्षीय बेटे को टक्कर मार दी गंभीर स्थिति में बेटे को परिजन सीएचसी कमालगंज ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रिजवान ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। उन्होंने तहरीर में बताया ट्रैक्टर तेज रफ्तार था इसी के चलते उनका 2 वर्षीय बेटा उसकी चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हुई है। वहीं पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है। हालाकि, ट्रैक्टर चालक अभी भी फरार है।