इन मांगों को लेकर दिल्ली पहुंच रहे है हजारों किसान, किसान घाट पर करेंगे प्रदर्शन

भारतीय किसान संगठन के नेतृत्व में हजारों किसान आज नोएडा से दिल्ली की कूच कर दिया। किसानों का काफिला सुबह करीब 11 बजे दिल्ली कूच करेगा और किसान घाट तक जाएगा। नोएडा में भारतीय किसान संगठन और कृषि मंत्रालय के बीच बातचीत भी हुई लेकिन यह बातचीत बेनतीजा रही। हालांकि उसके पहले ही दिल्ली पुलिस ने पूरी तैयारी शुरू कर रखा है कि वह किसानों को दिल्ली जाने से रोक सकें। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली पुलिस ने अपने जवानों को तैनात कर दिए हैं। सीआरपीएफ के जवानों को भी यहां लगाया गया है। फ्लाई ओवर के ऊपर और नीचे सीआरपीएफ और दिल्ली पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात कर दिए गए हैं। इससे साफ जाहिर है कि दिल्ली पुलिस पूरी कोशिश करेगी दिल्ली की तरफ किसान ना बढ़ सके। पुलिस इसलिए डेरा डाले हुए है कि अगर किसान दिल्ली के लिए कूच कर गए तो रास्ते में भारी जाम की आशंका होगी। नोएडा से दिल्ली मार्ग पर यदि जाम लग गया तो उसे संभालना मुश्किल हो जाएगा। दिल्ली पुलिस भी नोएडा पुलिस के संपर्क में है। किसान एनएच-24 से होकर जाएंगे तो इसका प्रभाव सीधा गाजियाबाद यातायात व्यवस्था पर भी पड़ेगा। किसान नेताओं का कहना है कि हम अपनी मांगें शांतिपूर्ण तरीके से रखने आए हैं। हम शनिवार को दिल्ली कूच करेंगे। अगर सरकार हमें रोकेगी तो हम विरोध नहीं करेंगे लेकिन जहां भी रोका जाएगा वहीं पर भूख हड़ताल करेंगे।

ये हैं किसानों की प्रमुख मांगें

- कम रेट पर मिले बिजली

- गन्ने की पेमेंट ब्याज सहित हो

- गोवंश की देखभाल का भत्ता बढ़ाया जाए

- किसान पेंशन शुरू हो, 60 वर्ष की आयु के बाद 5,000 रुपये महीना पेंशन मिले

- किसान और मजदूरों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य मुफ्त

- किसान दुर्घटना बीमा

- स्वामिनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू हो

- किसान कर्जमाफी

- समस्त दूषित नदियों को प्रदूषण मुक्त कराया जाए

- पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट और एम्स की स्थापना हो

- खेती कर रहे किसानों की दुर्घटना में मृत्यु होने पर शहीद का दर्जा दिया जाए