उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां पर जानलेवा हमला कर दिया। बेटे ने अपनी मां की जीभ काट दी। जिसके बाद इलाज में दौरान मां ने दम तोड़ दिया। घटना बुंदेलखंड के महोबा की है। इस घटना के बाद लोग सहम गए। मुहल्ले में मातम छा गया। इस मामले में लिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
रिश्तों की मर्यादाओं को तार-तार करने वाली यह घटना महोबा के श्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बसौरा की है। यहां के रहने वाले चंद्रबली और उसकी पत्नी रामप्यारी अपने ही पुत्र चंद्रशेखर की करतूत से परेशान रहते थे। अक्सर वह शराब पीकर मां-बाप के साथ मारपीट करता रहा है। हद तो तब हो गई जब उसने बीते रोज अपनी मां के साथ मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। वह इस कदर घायल हुई कि बिस्तर से नहीं उठ पा रही थी। इस पर उसके पुत्र चंद्रशेखर को तरस नहीं आया और उसने बुधवार को खाना बनाने के लिए मां से कहा, लेकिन घायल मां ने काम करने में असमर्थता जता दी तो वह भड़क गया।
इसी बात से भड़के पुत्र ने उसे मारना पीटना शुरू कर दिया। मां का गला दबाने लगा और उसके मुंह से जीभ खींच कर उसे काट कर जख्मी कर दिया। पिता ने बमुश्किल पुत्र को हटाया तो उसने पिता को भी पीटना शुरू कर दिया। बड़ी मुश्किल से महिला को उसका पति इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचा, लेकिन हालत गंभीर होने के चलते उसे जिला अस्पताल लाया गया। अस्पताल पहुंची महिला की हालत को नाजुक देखते हुए डॉक्टर द्वारा उसे झांसी मेडिकल के लिए रिफर कर दिया गया। परिवार के लोग उसे ले जा रहे थे कि तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई।