UP News: 24 घंटों में मिले 7735 नए मरीज, 172 की हुई मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 7735 नए मामले दर्ज किए गए हैं। 17,668 मरीज ठीक भी हुए। इस दौरान 172 मरीजों की मौत भी हुई है।

कोरोना के मरीजों की पहचान के लिए उत्तर प्रदेश में भारी संख्या में टेस्टिंग की जा रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 289210 कोरोना टेस्ट किए गए हैं, यानि कोरोना का पॉटिटिविटी रेट 2.67 प्रतिशत रहा है। प्रदेश में अब तक 4 करोड़ 61 लाख 12 हजार 448 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।

बता दे, 24 अप्रैल को उत्तर प्रदेश में एक दिन के अंदर रिकॉर्ड 38055 मामले दर्ज किए गए थे, लेकिन उसके बाद राज्य में लगातार केस घटना शुरू हुए हैं।

प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 20 दिनों के दौरान राज्य में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में 68% की कमी आई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 30 अप्रैल को राज्य में कोरोना वायरस के एक्टिव मामले रिकॉर्ड स्तर 310783 पर थे और अब ये घटकर 103276 रह गए हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गांवों को कोरोना से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से संचालित वृहद टेस्टिंग अभियान के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। निगरानी समितियों और आरआरटी टीमें बहुत सराहनीय कार्य कर रही हैं। आज जबकि प्रदेश में संक्रमण दर लगातार कम होता जा रहा है, ऐसे में इस प्रक्रिया को मिशन रूप में लिए जाने की जरूरत है। सभी गांवों में जागरूकता बढ़ाई जाए। ऐसे प्रयास हों जिससे कोरोना मुक्त गांव के संदेश को हर ग्रामवासी अपना लक्ष्य बनाए।

कोरोना के साथ उत्तर प्रदेश में भी ब्लैक फंगस के मामले सामने आ रहे हैं और इस संबंध में राज्य सरकार ने ब्लैक फंगस को 'अिधसिूचत बीमारी' घोषित करने का फैसला किया है, इस संबंध में आज राज्य सरकार की तरफ से आदेश जारी कर दिया जाएगा। इस संबंध में आदेश आज ही जारी कर प्रभावी करा दिया जाए। सीएम योगी ने कहा कि इसकी दवा की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए।