UP News: धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में मिले 20,463 नए मरीज, 29,358 हुए ठीक; 306 की मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार अब धीमी पड़ने लग गई है। पिछले 24 घंटों में मिले नए मरीजों पर नजर डाले तो यह आंकड़ा 20,463 रहा और करीब 29,358 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए। हालाकि, इस दौरान 306 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत भी हुई। आज डिस्चार्ज हुए मरीजों के बाद प्रदेश में 2,16,057 एक्टिव मरीज है जिनका इलाज चल रहा है। राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे में 1154 नए संक्रमित, 3229 मरीज डिस्चार्ज होकर घर जा चुके है, जबकि 23 लोगों की मौत हो गई। बता दे, इससे पहले सोमवार को 21,331 नए कोरोना मरीज मिले थे वहीं, 29,709 मरीज कोरोना संक्रमण से जंग जीत कर अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए। इस दौरान 278 मरीजों की मौत भी हुई है। इससे पहले दिन यानि 9 मई को 23,333 नए मामले सामने आए थे, वहीं 34,636 लोग डिस्चार्ज हुए और 296 लोगों की मौत हुई थी। वहीं 8 मई को 26847 नए संक्रमित थे और 298 लोगों की जान गई थी। 8 मई के मुकाबले 9 मई को 3514 केस कम हुए और वहीं 10 मई को 21,331 केस आये है जो एक दिन पहले से 2 हजार कम हैं।

WHO ने की यूपी सरकार की तारीफ

उधर, प्रदेश में सोमवार से 18 से 45 साल के लोगों का वैक्सीनेशन 18 जनपदों में विस्तारित कर दिया गया है। इससे पहले यह 7 जनपदों में चल रहा था। अब तक 1,09,39,775 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है। वहीं 27,85,013 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली है। इसके साथ ही योगी सरकार के शानदार कोविड प्रबंधन पर एक बार फिर विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने मुहर लगा दी है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने अपनी वेबसाइट पर यूपी सरकार के कोविड प्रबंधन की खुल कर तारीफ की है। डब्‍ल्‍यूएचओ ने यूपी के ग्रामीण इलाकों में कोरोना को रोकने के लिए चलाए जा रहे महाअभियान की चर्चा करते हुए अपनी रिपोर्ट में बताया है कि राज्‍य सरकार ने किस तरह से 75 जिलों के 97941 गांवों में घर घर संपर्क कर कोरोना की जांच करने के साथ आइसोलेशन और मेडिकल किट की सुविधा उपलब्‍ध कराई।

ग्रामीण इलाकों में कोविड समेत अन्‍य संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए योगी सरकार ने बड़े स्‍तर पर स्‍वच्‍छता अभियान चला रखा है। 60 हजार से अधिक निगरानी समितियों के 4 लाख सदस्‍य गांवों में घर घर पहुंच कर न सिर्फ कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं बल्कि साफ, सफाई और स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं से भी जोड़ रहे हैं।