UP में सियासी हलचल के बीच दिल्ली में CM योगी, अमित शाह से मिले; कल PM मोदी से मिलेंगे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की। योगी के यह दौरा अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को जोड़कर देखा जा रहा है। जानकारी मिली है कि योगी और शाह की मुलाकात के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और अपना दल नेता अनुप्रिया पटेल अमित शाह के आवास पहुंची हैं। इसके बाद योगी भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलेंगे और खबर है कि कल शुक्रवार को योगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के BJP जॉइन करने के तुरंत बाद योगी के दिल्ली जाने से राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। बताया जाता है कि योगी मोदी, शाह और नड्‌डा से मिलकर मंत्रिमंडल के विस्तार और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा कर सकते हैं।

गौरतलब है कि अगले साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारियां तेज होती दिख रही हैं। कुछ दिन पहले भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बी एल संतोष और पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने लखनऊ का दौरा किया था और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों की समीक्षा की थी।

समीक्षा बैठक के बाद राधामोहन सिंह ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित से भी मुलाकात की थी। इस बैठक का एजेंडा कैबिनेट में फेरबदल बताया जा रहा था हालांकि सिंह ने ऐसी अटकलों को खारिज करते हुए बैठक को निजी करार दिया था।

सिंह ने कहा था कि यह मुलाकात शिष्टाचार के तौर पर भी क्योंकि वह राज्य का प्रभारी बनने के बाद राज्यपाल से नहीं मिल सके थे।