CM योगी के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए हिंदू युवा वाहिनी ने की विशेष पूजा; कुछ दिन पहले हुए थे कोरोना संक्रमित

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कोरोना पॉजिटिव हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री होने के साथ ही आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर भी हैं। गोरखनाथ मंदिर के महंत होने की वजह से राजनीतिक व्यक्तियों के साथ आमजन में भी योगी आदित्यनाथ की प्रसिद्धि है। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ के जल्दी स्वस्थ होने को लेकर गोरखपुर में आज एक विशेष पूजा रखी गई। यह पूजा गोरखपुर के मुक्तेश्वर नाथ धाम स्थित शिवलिंग पर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं द्वारा रखी गई। मंडल प्रभारी संतोष वर्मा के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्ष पीठ के पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के स्वास्थ्य लाभ की कामनाओं के लिए एक रुद्राभिषेक किया गया। इसके साथ ही विशेष पूजा पाठ भी किया गया। इस विशेष पूजा में सीएम योगी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के साथ ईश्वर से विश्व से कोरोना वायरस के सम्पूर्ण नाश की मंगल कामना की गई।

मिले 27 हजार से ज्यादा मरीज

आपको बता दे, प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। यहां, रोजाना मिलने वाले मरीजों का आंकड़ा दिन भर दिन बढ़ता जा रहा है। आज शुक्रवार की बात करे तो राज्य में 27,426 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। जबकि 103 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्‍थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राजधानी लखनऊ में कोरोना के 6598 नए केस सामने आए है। जबकि 35 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है। वहीं प्रयागराज में 1758, वाराणसी में 2344 और कानपुर में 1403 नए कोविड केस मिले है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में एक दिन में 2 लाख 06 हजार 517 कोरोना सैम्पल की जांच की गई। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के 1,29,848 सक्रिय मामलों में से 66,528 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। निजी चिकित्सालयों में 2012 लोग तथा शेष मरीज सरकारी चिकित्सालयों में इलाज करा रहे हैं। इसके अलावा प्रदेश में बीते 24 घंटे में 4,222 तथा अब तक 6,27,032 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि संक्रमण से प्रदेश में अब 9,583 लोगों की मौत हो चुकी है। कल 2,23,307 सैंपल की जांच की गई। जबकि अब तक 3,78,14,182 टेस्ट हो चुके हैं।