यूपी / प्रयागराज में मजदूरों से भरी बस पलटी, 35 घायल, 9 की हालत गंभीर

प्रयागराज के नवाबगंज इलाके के शहाबपुर गांव में शुक्रवार रात करीब साढ़े 9 बजे एक सड़क हादसे में 35 मजदूर घायल हो गए। यहां राजस्थान से 45 प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रही रोडवेज बस पलट गई। बस में झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के मजदूर थे। घायलों को सीएचसी कौड़िहार में भर्ती कराया गया। यहां 9 मजदूरों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि यह सभी मजदूर राजस्थान के जयपुर में काम करते थे। वहां से अपने गांव जा रहे थे। शुक्रवार रात करीब साढ़े 9 बजे बस नेशनल हाईवे पर पहुंची थी तभी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और कई बार पलटी खाते हुए हाईवे के नीचे सर्विस रोड पर आ गई। हादसे में बस में सवार करीब 35 प्रवासी मजदूर घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने घायलों को सीएचसी कौड़िहार भेजा।

बस सवार यात्री मुकेश कुमार ने बताया कि हाईवे पर बस तेज रफ्तार चल रही थी। चालक को अचानक झपकी आ गई और बस अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई, फिर हाईवे के किनारे लगे लोहे की रॉड को तोड़कर पलटी और नीचे सर्विस रोड के नाले में चली गई। एसडीएम सोरांव सुनील चतुर्वेदी ने बताया कि प्रवासी मजदूर निजी बस लेकर राजस्थान से बिहार जा रहे थे। बस में बिहार और झारखंड प्रांत के मजदूर हैं।