कोरोना का कहर! हफ्ते भर में खत्‍म हुआ पूरा परिवार, अब बचा स‍िर्फ 3 साल का बच्‍चा और दादी

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने न जाने कितनी जिंदगियों को तिल-तिल मरने को मजबूर कर दिया। लेकिन आज हम आपको कोरोना कहर की एक ऐसी तस्वीर दिखाने जा रहे है जिसको जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक हँसते खेलते परिवार पर कोरोना की नजर पड़ी और देखते ही देखते एक हफ्ते में पूरा परिवार खत्म हो गया। एक हफ्ते में इस परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई अब इस परिवार में एक तीन साल का मासूम बच्चा और उसकी बूढ़ी दादी बची है।

न्यूज़ 18 की खबर के अनुसार बुलंदशहर के लक्ष्मीनगर कालोनी में रहने वाले पेशे से वकील धर्मराज सिंह को एक सप्ताह पहले हल्की खांसी और बुखार के साथ सांस लेने में तकलीफ हुई, तो परिजनों ने इलाज के लिए उनको शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। जांच में पाया गया कि धर्मराज सिंह कोरोना संक्रमित है। जिसके बाद अस्पताल में उपचार की शुरुआत हुई, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया और उनकी महज़ 6 घंटों में मौत हो गई। परिवार के घर के मुखिया की मौत का सदमा लोग भूले भी नहीं थे कि धर्मराज की भाभी साधना चल बसी। अंत्येष्टि स्थल से साधना की चिता से अस्थियों के फूलों को चुना भी नहीं गया था कि धर्मराज सिंह की विधवा पुत्रवधु को भी कोरोना ने निगल लिया।

अब परिवार में धर्मराज सिंह की बुजुर्ग पत्नी सुषमा और उनका तीन साल का पोता विवान बचे है। सुषमा का कहना का सरकार को कुछ करना चाहिए सर से दादा, मां और पिता का साया उठने के बाद वह विवान की परवरिश कैसे कर पाएंगी उनको भी नहीं पता।