UP Block President Election: पप्पू यादव ने सपा प्रमुख पर बोला हमला, कहा - 'बाबू अखिलेश यादव जी, आप से न हो पाएगा'

उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख (UP Block Pramukh Election) चुनाव की नामांकन प्रक्रिया में गुरुवार को 15 से ज्यादा जिलों में गोली चलने, बम चलने, मारपीट की हिंसक घटनाएं सामने आईं। इन घटनाओं को लेकर जहां विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर है तो वहीं जन अधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। हिंसा को लेकर पप्पू यादव ने योगी सरकार से ज्यादा अखिलेश यादव पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बाबू अखिलेश यादव जी, आप से न हो पाएगा सड़क पर संघर्ष।

पप्पू यादव का ट्वीट

पप्पू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, 'बाबू अखिलेश यादव जी, आप से न हो पाएगा, सड़क पर संघर्ष! इतनी बड़ी पार्टी, इतना संसाधन हो तो BJP वालों की गुंडई और ढोंगी के दुःशासन का होश ठिकाने लगा देता! एक बहन का बीच सड़क पर चीरहरण और आप आराम से बैठे हो! जेल से निकलता हूं, संघर्ष के लिए पार्टी आउटसोर्स कर दीजिएगा! फिर दिखाते हैं।' दरअसल, ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान लखीमपुर खीरी जिले में महिला प्रस्तावक के कपड़े फाड़े गए। पसगवां ब्लॉक की सपा प्रत्याशी रितु सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनकी महिला प्रस्तावक के साथ बदसलूकी की और उनके कपड़े तक फाड़ दिए। यह घटना तब हुई जब वह नामांकन पत्र दाखिल करने जा रही थीं, उनका नामांकन पत्र छीनकर फाड़ दिया गया। इस घटना का जिक्र पप्पू यादव ने अपने ट्वीट में किया है।

ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन में हुई कई जिलों में हिंसा

उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान कल कई जिलों में हिंसा हुई। इस दौरान कई जगह पथराव किया गया। गोलीबारी और बमबाजी की खबरें भी आईं। पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ। इतना सब होने के बाद बावजूद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव सिर्फ ट्वीट करते रहे, इसी को लेकर पप्पू यादव काफी नाराज हैं। उनका कहना है कि अखिलेश को सड़क पर उतरकर संघर्ष करना चाहिए।

पप्पू यादव के इस ट्वीट पर बीजेपी का करारा जवाब


पप्पू यादव के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया। सीएम योगी के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट कर कहा, 'आइए, आपका, इंतजार है। बस याद रहे कि ये यूपी है, मुख्यमंत्री योगीजी हैं, अपने लिए सुप्रीम कोर्ट के वकील का खर्चा जुटा कर आइएगा, योगीजी के खौफ से आजकल सारे गुंडे माफिया सुप्रीम कोर्ट की तरफ ही भागते हैं।'

सपा प्रमुख ने योगी सरकार को ठहराया जिम्मेदार

सपा प्रमुख ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने पूरे प्रदेश में गुंडों को आजादी दे रखी है। उन्‍होंने कहा कि जो अधिकारी भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं, उन्‍हें चिह्नित किया जा रहा है। अखिलेश यादव ने कहा कि अपने आप को अनुशासित पार्टी होने का दावा करने वाली बीजेपी के गुंडों ने महिला की इज्जत को तार-तार किया। हमें दुख है कि चुनाव जीतने के लिए भाजपा के लोग इस स्तर तक उतर आए हैं। जिन्होंने महिला के साथ दुर्व्यवहार किया, सब भाजपा के गुंडे हैं। भाजपा ने पहले जिला पंचायत अध्यक्ष और अब ब्लॉक प्रमुख का चुनाव जीतने के लिए पूरे प्रदेश के हर ब्लॉक में नंगा नाच और खुली गुंडागर्दी की।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि निर्विरोध निर्वाचन कराने के लिए प्रस्तावक और प्रत्याशियों को ब्लॉक तक पहुंचने से रोकने के लिए भाजपा ने गुंडों का सहारा लिया। सरकार के इशारे पर प्रशासन ने भाजपा के साथ मिलकर यह नंगा नाच किया। सरकार को बताना चाहिए कि प्रदेश के हर ब्लॉक में हर जगह गुंडों को इतनी आजादी किसने दे रखी है? अखलेश यादव ने कहा कि पीड़ित महिला ने उनसे मुलाकात कर अपने लिए सम्मान की मांग की है।