UP CAA Protests: जुमे की नमाज से पहले योगी सरकार अलर्ट, इन 14 जिलों में आज बंद रहेंगे इंटरनेट

नागरिकता संशोधन कानून (CAA 2019), एनपीआर (NPR) और एनआरसी (NRC) को लेकर देशभर में बवाल जारी है। इसको लेकर देशभर में पिछले कुछ दिनों में हिंसा देखने को मिली। हालाकि, अब खबरे आ रही है कि कई जगहों पर हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे है। लेकिन 27 दिसंबर को जुमे की नमाज होगी और इसी जुमे की नमाज को देखते उत्तर प्रदेश प्रशासन ने कई संवेदनशील जिलों में पहले से ही एहतियातन इंटरनेट बंद करने का एलान कर दिया है। राज्य प्रशासन ने सभी जिलों के डीएम को यह छूट दे रखी है, अगर मामला संवेदनशील और सांप्रदायिक तनाव की संभावना है तो एहतियात के तौर पर अपने इलाके में इंटरनेट को बंद करा सकते हैं। सहारनपुर, मेरठ, आगरा, बुलंदशहर, गाजियाबाद और बिजनौर समेत 14 जिले हैं जहां इन्टरनेट बंद कर दिया गया है।

यूपी के इन जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद

1- शामली: आज शाम 6 बजे से आज शाम 4 बजे तक रहेंगे इंटरनेट बंद

2- बुलंदशहर: आज शाम 6 बजे से 28 दिसंबर की सुबह 6 बजे तक

3- आगरा: 26 दिसंबर को सुबह 8 बजे से 27 दिसंबर को शाम छह बजे तक

4- संभल: अगले आदेश तक लगातार बंद

5- बिजनौर: 26 दिसंबर दोपहर से दिनाँक 28 दिसंबर तक की रात तक

6- सहारनपुर: अभी से अगले 48 घंटे तक

7- मुजफ्फरनगर: 18 दिसंबर से बंद हैं और आगे अगले आदेश तक बंद रहेंगी

8- फिरोजाबाद: 20 तारीख से बंद हैं इंटरनेट सेवाएं और आगे अगले आदेश तक बंद रहेंगी

9- मथुरा: अगले आदेश तक बंद रहेंगी

10- मेरठ: आज शाम 7 बजे से आज शाम 5 बजे तक

11- गाजियाबाद: रात 10 बजे से अगले 24 घण्टे तक

12- कानपुर: आज रात 9 बजे से आज रात 9 तक बंद रहेगा

13- अलीगढ़: 26 दिसंबर की रात 12 बजे से 27 दिसंबर को शाम 5 बजे तक

14- सीतापुर: अगले आदेश तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद