उत्तर प्रदेश : शख्स ने किया दावा, बना ली कोरोना वायरस की दवा, हुआ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बलिया से एक शख्स को गिरफ्तार किया है। इस शख्स ने दावा किया कि कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के उपचार के लिए उसने दवा बना ली है। यहां के चितबड़ागांव थाना प्रभारी हरि राम मौर्य ने बताया कि थाना क्षेत्र के टीका देउरी ग्राम का राकेश कुमार सिंह अपने गांव के लोगों से दावा कर रहा था कि उसने कोरोना वायरस की दवा बना ली है और वह इससे किसी को भी ठीक कर सकता है। पुलिस ने बताया कि राकेश के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि सभी की सुरक्षा के लिए लॉकडाउन बेहद जरूरी है। सीएम योगी ने कहा कि यूपी में पिछले 4 से 5 दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है, जिसमें बड़ी संख्या में तबलीगी जमात के लोग शामिल हैं। सीएम ने कहा कि इस समय उत्तर प्रदेश में 308 कोरोना पॉजिटिव केस हैं, इनमें 168 केस तबलीगी जमात से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि हम स्थिति से हर संभव तरीके से निपटने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे पास टेस्टिंग के लिए लैब नहीं थी लेकिन अब हमारे पास 10 लैब हैं। हमने कोविद केयर फंड स्थापित किया है, ताकि टेस्टिंग की सुविधाएं बेहतर हो सकें। सीएम ने कहा कि इसके साथ ही हम ज्यादा पीपीई, टेस्टिंग किट्स और वेंटिलाइजर्स की व्यवस्था कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि प्रदेश के सभी 24 मेडिकल कॉलेजों को अपग्रेड किया गया है। इनमें से 10 में पहले से ही कोरोना टेस्ट करने की सुविधा है, बाकी 14 मेडिकल कॉलेजों में जल्द ही लैब स्थापित कर दी जाएगी। सीएम ने कहा कि इसी क्रम में हम प्रदेश के हर जिले में कोरोना कलेक्शन सेंटर स्थापित कर रहे हैं।

बता दे, उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव कदम उठा रही है। यूपी में संक्रमित मरीजों की संख्या 314 है जिसमें 166 तब्लीगी जमात से जुड़े हुए हैं। कोरोना वायरस से अब तक प्रदेश में कुल तीन मौतें 1 बस्ती (बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर में), 1 मेरठ (मेरठ के मेडिकल कॉलेज में ही) व एक वाराणसी में हो चुकी हैं। यूपी के जिन 37 जिलों में सक्रमण के मरीज समाने आए हैं उनमें सबसे अधिक नोएडा में 58 मरीज शामिल हैं। नोएडा कोरोना जोन के रूप में उभरकर सामने आया है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने यहां 30 अप्रैल तक धारा 144 लागू कर दी है।

कहां कितने मामले

मंगलवार को केजीएमयू की रिपोर्ट के मुताबिक आज उत्तर प्रदेश में 16 नए मामले बढ़े हैं। इसमें आगरा में 13 नए पॉजिटिव केस दर्ज हुए हैं। इसके अलावा 2 मरीज लखनऊ,1 मरीज आजमगढ़,13 आगरा में कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। लखनऊ में 2.5 साल का बच्चा भी कोरोना को चपेट में आ चुका है।

राज्य के आगरा में 65, लखनऊ में 25, गाजियाबाद में 23, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 58, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 8, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 1, वाराणसी में 7, शामली में 14, जौनपुर में 3, बागपत में 2, मेरठ में 33, बरेली में 6, बुलन्दशहर में 3, बस्ती में 5, हापुड़ में 3, गाजीपुर में 5, आज़मगढ़ में 4, फिरोजाबाद में 4, हरदोई में 1, प्रतापगढ़ में 3, सहारनपुर में 13 व शाहजहांपुर में 1, बाँदा में 2 संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं।

इसी तरह महराजगंज में 6, हाँथरस में 4, मिर्जापुर में 2, रायबरेली में 2, औरैय्या में 1, बाराबंकी में 1, कौशाम्बी में 1, बिजनौर में 1, सीतापुर में 8, प्रयागराज में 1, मथुरा में 2 व बदायूँ में भी 1 पेशेंट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही आगरा से 8, गाजियाबाद से 3, नोएडा से 8 एवं लखनऊ व कानपुर से 1-1 पेशेंट यानी कुल 22 कोरोना पेशेंट स्वस्थ करवाकर डिस्चार्ज किए गए।