आजम खान की सेहत में सुधार, ऑक्सीजन रिक्वायरमेंट हुई कम

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर के सांसद आजम खान की सेहत में अब सुधार हो रहा है। मंगलवार को उनकी तबीयत बिगड़ने पर आजम खान को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। बताया गया कि उन्हें 10 किलो ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। आज बुधवार दोपहर मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ राकेश कपूर ने बताया कि कल की तुलना में आज आजम खान की ऑक्सीजन की स्थिति में सुधार आया है। आजम खान को आज ऑक्सीजन की रिक्वायरमेंट कम हुई है। वो भोजन ले रहे हैं। हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि 72 घंटे अहम हैं। मेदांता की पूरी टीम उनका ध्यान रख रही है।

बता दे, सीतापुर जिला कारागार में पिछले 1 साल से भी ज्यादा समय से बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री आजम खान की रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ जाने के बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल भेजा गया। आजम खान और और उनके बेटे दोनों ही कोरोना संक्रमित हैं। वहीं उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की स्थिति स्थिर और संतोषजनक है।