40 रुपए के लिए पेट्रोल पंप कर्मी को घसीटा, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दर्ज किया मामला

लखनऊ में पारा थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप 20 लाख की कार में फ्यूल भराने पहुंचे रईसजादों ने कर्मचारी की जान लेने की कोशिश की। दरअसल, फ्यूल भरवाने के बाद कार ड्राइवर ने टायर में नाइट्रोजन भरवाया। कर्मचारी ने 40 रुपए मांगे तो उसे विंडो पर लटकाकर घसीट लिया। इससे पंप कर्मी की जान पर बन आई। यह पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे CCTV में कैद हो गई। जिसके बाद वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज कर ली। लेकिन गाड़ी वालों का पता नहीं लगा पाई।

पुलिस का कहना है कि रविवार दोपहर 2 बजे की पेट्रोल पंप पर कार (UP 32 LR 8454) पहुंची। कार ड्राइवर ने 40 रुपए की नाइट्रोजन हवा भराई। हवा भरने वाले कर्मचारी ने जब पैसे मांगे तो ड्राइवर ने गाड़ी दौड़ा दी। इस दौरान कर्मचारी ने कार का अगला हिस्सा पकड़ा हुआ था और उसकी जान पर बन गई। घटना के बाद पंप के कर्मचारी पीड़ित को लेकर पारा थाने पहुंचे। पुलिस ने काफी देर तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की इसके बाद जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई और रिपोर्ट दर्ज की। रिपोर्ट तो दर्ज हो गई लेकिन अभी तक न तो कार का पता चला है और न आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस रसूखदार कार सवारों को गिरफ्तार नहीं करना चाहती।