अतीक-अशरफ मर्डर: CM योगी आवास पर किसी के आने-जाने पर लगी रोक, मुख्यमंत्री ने हर 2 घंटे की मांगी रिपोर्ट

प्रयागराज के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के पास हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों की हत्या के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में हलचल का माहौल बना हुआ है। राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सारे कार्यक्रमों में बदलाव कर दिया है। साथ ही 5 कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर किसी के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। सीएम योगी आज अपने लखनऊ स्थित 5 कालिदास मार्ग पर ही मौजूद रहेंगे। आपको बता दे, इससे पहले 13 अप्रैल को ही अहमद का बेटा असद और उसका एक साथी गुलाम पुलिस मुठभेड़ में मारे गये थे।

हर 2 घंटे की रिपोर्ट देने के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को फील्ड में सतर्कता बरतने और हत्याकांड मामले में हर 2 घंटे की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी रहनी चाहिए। इसमें सभी प्रदेशवासी सहयोग भी कर रहे हैं। आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी ना आए इसका ध्यान रखें।

सीएम योगी ने कहा कि कानून के साथ कोई भी खिलवाड़ न करे। सीएम योगी ने जनता से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इससे पहले शनिवार देर रात ही अतीक और अशरफ की हत्या के बाद मुख्यमंत्री निवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। वहीं, योगी के निवास पर बैठकों का दौर शुरू हो गया था। इस हत्याकांड के बाद यूपी पुलिस के डीजीपी आरके विश्वकर्मा और एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार भी मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे।

सीएम आवास पर पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में हुई हाई लेवल मीटिंग में सीएम की तरफ से 3 सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग गठित कर पूरे घटनाक्रम की जांच कराने के निर्देश दिए। साथ ही पूरे प्रदेश में पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए। खासकर प्रयागराज में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। साथ ही दूसरे शहरों के संवेदनशील इलाकों को छावनी में तब्दील कर दिया गया।

उधर, सीएम ने एसटीएफ को मौके से सबूत जुटाने के भी निर्देश दिए हैं। यूपी एसटीएफ की टीम अतीक और अशरफ हत्याकांड के तीन आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हैं।

बाइक पर सवार होकर आए थे हमलावर

आपको बता दे, अतीक और अशरफ को गोली मारने वाले हमलावर एक पल्सर बाइक पर सवार होकर आए थे। मौके पर तीन बंदूक भी बरामद हुई हैं। कारतूस भी मौके पर मिले हैं। बाइक सवार आरोपी मीडियाकर्मी बनकर पहुंचे थे। बाइक के पास से एक कैमरा और एक माइक आईडी भी बरामद हुई है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि अतीक-अशरफ की हत्या करने वाला लवलेश तिवारी बांदा का रहने वाला है। अरुण मौर्य हमीरपुर का निवासी है। जबकि, तीसरा आरोपी सनी कासगंज जनपद से है। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना यही पता बताया है। पुलिस इनके बयानों को वेरिफाई करवा रही है।