अलीगढ़: जहरीली शराब पीकर फिर बिगड़ी 20 लोगों की तबियत, 4 की हुई मौत; 7 दिन के अंदर 99 मौतें

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जहरीली शराब का कहर कम होता नहीं दिख रहा है। इसके पीने से लोगों के मरने का सिलसिला अभी जारी है। एक बार फिर यहां जहरीली शराब पीने से बुधवार देर रात 20 लोगों की हालत खराब हो गई। इनमें पति-पत्नी समेत 4 लोगों ने गुरुवार तड़के दम तोड़ दिया। मृतकों में दो महिलाएं और दो पुरुष हैं। मरने वाले सभी मजदूर बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बाकी मजदूरों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। जिले में अब तक जहरीली शराब पीने से 99 लोग जान गंवा चुके हैं।

पुलिस का दावा है कि इन सभी मजदूरों ने थाना जवा के पर्थला गांव की एक नहर में पड़ी पेटियों से निकालकर शराब पी थी। इस नहर से बड़ी संख्या में जहरीली शराब की अवैध पेटियां बरामद की गई हैं। गांव के लोगों ने ही पुलिस को सूचना दी कि यहां बड़ी मात्रा में शराब की पेटियां हैं। इसे पीने से ईंट भट्‌टे पर काम करने वाले कई मजदूरों की तबीयत बिगड़ गई है।

एसडीएम कोल रंजीत सिंह ने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई है उनके शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। इसके अलावा अन्‍य सभी लोगों का बेहतर उपचार जारी है। पुलिस ने बताया कि मजदूरों को इलाज के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। हालांकि, स्थानीय लोगों का का कहना है कि अभी भी सरकारी शराब के ठेकों पर देशी शराब के पुराने स्टॉक बेचे जा रहे हैं।

SP सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि जहरीली शराब कांड के बाद से पुलिस और प्रशासन की टीमें लगातार अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही हैं। इससे डरकर लोग अवैध शराब की पेटियां अलग-अलग जगहों पर फेंक रहे हैं। ये नहर में मिली शराब भी उसी का नतीजा है।