'साफ नहीं है इनका दिल, चुनाव बाद फिर लाएंगे बिल', प्रधानमंत्री पर अखिलेश यादव का हमला

मोदी सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशवासियों से क्षमा मांगते हुए कहा कि शायद हमारी तपस्‍या में ही कोई कमी रही होगी जिसके कारण दिये के प्रकाश जैसा सत्‍य कुछ किसान भाइयों को हम समझा नहीं पाए। ये गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व है, ये दिन किसी को दोष देने का नहीं है। तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया जाएगा। तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने के बाद अब उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी बीच सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर हमला किया है। अखिलेश यादव ने कहा कि आगे जनता इन्हें माफ नहीं करेगी। अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार का कोई ठिकाना नहीं है, चुनाव के बाद फिर ला सकती है।

अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि जो लोग माफी मांग रहे हैं, उन्हें राजनीति छोड़ कर माफी मांगनी चाहिए। अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार चुनाव से डर गई है, इसलिए कानून वापस लिया। इधर, प्रियंका गांधी ने भी प्रेस वार्ता कर केंद्र पर निशाना साधा।

वहीं सपा कार्यालय में एक पोस्टर लगाया गया, जिसमें लिखा गया है कि साफ नहीं है इनका दिल, चुनाव बाद फिर लाएंगे बिल। अखिलेश यादव ने कहा कि इनकी नियत साफ नहीं है। सपा सुप्रीमो ने कहा कि बुंदेलखंड में किसान आत्महत्या कर रहे हैं। सरकार को जवाब देना होगा।