यूपी : 'जय श्री राम' न कहने पर नाबालिग को जिंदा जलाया, पुलिस बोली- अलग-अलग बयान दे रहा पीड़ित

पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक नाबालिग को 'जय श्री राम' ना कहने पर जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। पीड़ित की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे वाराणसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित का नाम खालिद (17) है और उसके परिजनों ने आरोप लगाया है कि खालिद ने 'जय श्री राम' का नारा लगाने से इनकार कर दिया था, इसी की सजा उसे दी गई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि खालिद अलग-अलग बयान दे रहा है। इस मामले पर चंदौली के पुलिस अधिक्षक (SP) संतोष कुमार सिंह ने कहा कि खालिद 45 प्रतिशत जले हालत में अस्पताल में भर्ती हुआ था। उसने अलग-अलग लोगों के सामने अलग-अलग बयान दिया है, इसलिए यह संदेहास्पद है। ऐसा लग रहा है कि उसे प्रताड़ित किया गया है।

वही प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उसने खुद ही अपने आप को आग लगा लिया। पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज की जांच की है और पाया है कि खालिद उन जगहों पर गया ही नहीं है, जिसका जिक्र उसने बयान में किया है।