बरेली: रिटायर्ड बैंककर्मी के बेटे की सिर कुचलकर हत्या, दो ट्रकों के बीच मिला शव

बरेली के कैंट थान क्षेत्र स्थित मोहनपुर गांव में रिटायर्ड बैंककर्मी के मानसिक रूप से बीमार बेटे का शव सड़क के किनारे दो ट्रकों के बीच पड़ा मिला। सिर कुचलकर उसका हत्या की गई। घटना की जानकारी पर पुलिस पहुंची और पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने गांव के ही एक युवक को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसके घर खून से सनी पैंट बरामद हुई है।

कैंट थाना के मोहनपुर गांव निवासी सतीश कुमार के तीन बेटे हैं। तीन बेटों में सबसे छोटा बेटा रजत (27) मानसिक रूप से बीमार था। मंगलवार रात वह घर से निकला लेकिन वापस नहीं लौटा। सुबह लोगों ने उसका शव सड़क के किनारे दो ट्रकों के बीच पड़ा देखा। पास में खून से सनी ईंट पड़ी थी और मृतक का पैंट गायब थी। जानकारी परिजनों को हुई तो बिलखते हुए परिजन मौके पर पहुंची और शव की हालत देख चीख पड़े।

मौके पर पुलिस पहुंची और पड़ताल शुरू किया तो पता चला युवक की शादी नहीं हुई थी। पुलिस ने दोपहर में एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया तो उसकी निशानदेही पर मृतक की खून से सनी पैंट बरामद की। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

मानसिक मंदित होने के कारण रजत गांव की महिलाओं के साथ अक्सर गलत व्यवहार करता था। जिसके चलते ग्रामीण उससे परेशान थे। मानसिक रूप से बीमार और छोटा होने के चलते पहले लोग कुछ बोलते नहीं थे लेकिन बड़ा होने के साथ उसकी हरकतें बदल गई थीं। वह गांव के किसी भी घर में घुस जाता और महिलाओं से अश्लील हरकतें करने लगता था। उसकी हकरतों के चलते गांव के लोग परेशान थे। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।