जो बाइडन ने इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से की करीब एक घंटे फोन पर बातचीत, दिया भरोसा

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन अन्य देशों के साथ संबंधों को मधुर बनाने का प्रयास कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले बाइडन ने चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग से बातचीत की थी। अब बाइडन ने इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से करीब एक घंटे फोन पर बातचीत की हैं और और दोनों देशों के बीच रणनीतिक सहयोग को बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई। इस दौरान अमेरिका-इस्राइल रिश्ते, ईरान से जुड़े मुद्दे और कोरोना वायरस संक्रमण के संबंध में वार्ता हुई। नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा, दोनों नेताओं ने वर्षों के अपने निजी संबंधों पर चर्चा की और कहा कि वे अमेरिका और इस्राइल के बीच मजबूत संबंध और प्रगाढ़ करने के लिए काम करते रहेंगे।

राष्ट्रपति बनने के बाद नेतन्याहू के साथ बाइडन की यह पहली बातचीत थी जो करीब एक घंटे तक चली। व्हाइट हाउस ने बताया, राष्ट्रपति ने बातचीत में इस्राइल-अरब तथा मुस्लिम देशों के बीच रिश्तों के सामान्य हेाने में अमेरिकी सहयोग को रेखांकित किया। व्हाइट हाउस ने कहा, उन्होंने क्षेत्र में शांति को आगे बढ़ाने के लिए काम करने की जरूरत पर भी जोर दिया खासतौर पर इस्राइल और फलस्तीन के बीच। उन्होंने क्षेत्र के समक्ष आ रही अनेक चुनौतियों से निपटने के लिए रणनीतिक सहयोग संबंधी साझा हितों को भी दोहराया। वहीं नेतन्याहू ने ट्वीट करके बताया कि बाइडन से फोन पर हुई बातचीत ‘मित्रवत और गर्मजोशी’ से भरी रही।