चीन के साथ संबंधों पर बोले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, मिलेगी कड़ी प्रतिस्पर्धा

रविवार को प्रसारित एक साक्षात्कार में बाइडन ने कहा कि उन्होंने 20 जनवरी को राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के बाद अब तक चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से बात नहीं की है। उन्होंने कहा कि वे दोनों कई बार पहले उस समय मिले चुके हैं, जब वे दोनों उप राष्ट्रपति के तौर पर देश की सेवा कर रहे थे।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि उनके प्रशासन में चीन को कड़ी प्रतिस्पर्धा मिलेगी लेकिन वह चीन के साथ जो नया संबंध वह बनाना चाहते हैं, उसमें संघर्ष की जरूरत नहीं है। बाइडन ने कहा, मैं उन्हें अच्छी तरह जानता हूं। सीबीएस पर रविवार को प्रसारित ‘फेस द नेशन’ के दौरान साक्षात्कार में बाइडन ने कहा कि जब वे दोनों बात करेंगे तो उनके पास बात करने के लिए काफी कुछ होगा।