महात्मा गांधी को भूले डॉनल्ड ट्रंप, आश्रम की विजिटर्स बुक में PM मोदी के लिए लिखा संदेश

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत के बाद अहमदाबाद के साबरमती आश्रम पहुंचे। यहां उन्होंने चरखा चलाया और महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को श्रद्धांजलि दी। आश्रम से निकलने से पहले उन्होंने विजिटर्स बुक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के लिए संदेश लिखा।

PM मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को मिलवाया महात्मा गांधी के 3 बंदरों से, उनसे जुड़ी कहानी भी सुनाई
इस आलीशान होटल में ठहरेंगे ट्रंप, एक दिन का किराया 8 लाख रुपये

ट्रंप ने लिखा, 'मेरे महान दोस्त प्रधानमंत्री मोदी का इस शानदार यात्रा के लिए शुक्रिया।' हालांकि परंपरा यह रही है कि जब भी कोई हस्ती गांधी आश्रम आता है, तो वह महात्मा गांधी, उनके संघर्ष या उनकी शख्सियत के बारे में दो शब्द जरूर लिखता है। उदाहरण के तौर पर साल 2001 में भारत यात्रा पर आए तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने भी विजिटर्स बुक में महात्मा गांधी के विचारों को विश्व की आध्यात्मिक धरोहर बताया था। 2018 में भारत यात्रा पर आए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने लिखा था, 'मानवता के महान पैगंबरों में से एक महात्मा गांधी के स्थल की एक प्रेरणादायक यात्रा।'

लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इस परंपरा को तोड़ा और महात्मा गांधी की जगह अपने 'दोस्त मोदी' के बारे में आश्रम की विजिटर्स बुक में लिखा है।