मैं नंबर 1 हूं और PM नरेंद्र मोदी नंबर 2 : डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को अपने दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं। इस दौरान वे अहमदाबाद और नई दिल्ली में रहेंगे। इस दौरे पर पत्नी मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) भी उनके साथ होंगी। बताया जा रहा है कि अहमदाबाद में अमेरिकी राष्ट्रपति भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ हजारों लोगों की सभा को संबोधित भी कर सकते हैं। यह कार्यक्रम मोटेरा स्टेडियम में रखा जाएगा। भारत दौरे से पहले शनिवार सुबह (भारतीय समयानुसार) ट्रंप ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी और फेसबुक के CEO मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) का जिक्र किया है।

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्वीट में लिखा कि मुझे लगता है कि ये बड़ा सम्मान है। मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में बताया था कि डोनाल्ड ट्रंप फेसबुक पर नंबर 1 हैं। दूसरे नंबर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। दरअसल मैं अगले दो हफ्ते में भारत जा रहा हूं।

भारत दौरे से पहले ट्रंप ने कहा था कि वह इस माह अपनी पहली भारत यात्रा को लेकर उत्सुक हैं। उन्होंने संकेत दिए कि उनकी इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर हो सकते हैं।

इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर ट्रंप के भारत दौरे का स्वागत किया था। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के 24-25 फरवरी को भारत यात्रा पर आने को लेकर बहुत खुश हूं , हमारे माननीय अतिथियों का भव्य स्वागत किया जाएगा। भारत और अमेरिका के मजबूत संबंध न केवल हमारे नागरिकों के लिये बल्कि पूरे विश्व के लिये बेहतर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की भारत यात्रा विशेष है तथा यह भारत, अमेरिका मैत्री को और मजबूत बनाने की दिशा में अहम कदम होगा।

बता दे, अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत दौरे को लेकर एक विवाद भी सामने आया है। अहमदाबाद दौरे पर ट्रंप की नजर कहीं झुग्गी-झोपड़ियों पर ना पड़ जाए इसके लिए नगर निगम इंदिरा ब्रिज से सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ने वाली रोड के किनारे बसी झुग्गी-झोपड़ियों के आगे दीवार बना रहा है। बताया जा रहा है कि यह दीवार इसलिए बनाई जा रही है कि ताकि भारत दौरे पर आ रहे ट्रंप को यह झुग्गी-झोपड़ियां न दिखें। अहमदाबाद नगर निगम की मेयर बिजल पटेल ने इस बारे में सफाई देते हुए कहा, 'मैंने नहीं देखा। मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।'

शिवसेना का निशाना

डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा पर शिवसेना ने अपने मुखपत्र में केंद्र सरकार को नसीहत दी है। शिवसेना ने लिखा है कि अमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रंप अपने मनमौजी व्यवहार के कारण अक्सर चर्चा में रहते हैं। दस दिन बाद भारत के दौरे पर आने के पहले ट्रंप ने फिर से एक बार अपनी उसी अदा का परिचय दिया है। इस बार उनका ये व्यवहार उनके बोलने से नहीं, बल्कि उनके कृत्य से सामने आया है। भारत में ट्रंप का जोरदार स्वागत करने के लिए कालीन बिछाई जा रही है, इसी दौरान अमेरिका ने विकासशील देशों की सूची से भारत का नाम हटा दिया है।

सामना ने लिखा है कि विकासशील देश होने के नाते भारत को आज तक अपने उत्पादन और निर्यात के लिए अमेरिका से टैक्स में बड़ी छूट मिलती थी। अब भारत के अमेरिकी व्यापार को जबरदस्त झटका लगा है। अमेरिका से टैक्स में सब्सिडी मिलने के दरवाजे बंद होने के कारण कई वस्तुओं के निर्यात हेतु भारत को बड़ी रकम खर्च करनी पड़ेगी। सिर्फ अमेरिका ही नहीं बल्कि भारत के सारे वैश्विक व्यापारियों को भी इसका दुष्परिणाम भोगना होगा।

मोदी और ट्रंप की पक्की दोस्ती को देखते हुए ट्रंप ने विकासशील देशों का दर्जा निकाल लेनेवाला जो कड़वा करेला भिजवाया है, हमारे प्रधानमंत्री उसका मिठाई में रूपांतरण करने में सफल होंगे, ऐसा विश्वास जताने में कोई आपत्ति नहीं है।