अमेरिका में कोरोना संक्रमण से करीब 2 लाख 16 हज़ार लोग अपनी जान गवां चुके है। कोरोना वायरस व्हाइट हाउस के अंदर अपने कदम लगातार बढ़ाता जा रहा है। डोनाल्ड ट्रंप और पत्नी मेलानिया ट्रंप के संक्रमित होने के बाद अब राष्ट्रपति के सबसे बड़े अधिकारी पॉजिटिव पाए गए हैं। डोनाल्ड ट्रंप के वरिष्ठ सलाहकार और उच्च सैन्य अधिकारी स्टीफन मिलर में कोरोना की पुष्टि हुई है। व्हाइट हाउस के अंदर संक्रमण का ताजा मामला सामने आने के बाद कोरोना वायरस की चपेट में आनेवाले स्टाफ की तादाद 10 हो गई है। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण (Covid-19) उनके लिए 'ईश्वर का एक वरदान' है। ट्रंप ने बुधवार को एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण (Covid-19) उनके लिए 'ईश्वर का एक वरदान' है क्योंकि इसने उन्हें इस बीमारी को ठीक करने की दवाओं के बारे में परिचित किया। ट्रंप ने इस वीडियो में एक बार फिर कोरोना वायरस के लिए चीन को ही जिम्मेदार ठहराया।
वीडियो में ट्रंप ने कहा 'चीन ने पूरी दुनिया को ये महामारी दी लेकिन वे लोग बच नहीं पाएंगे, उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी।'