इस आलीशान होटल में ठहरेंगे ट्रंप, एक दिन का किराया 8 लाख रुपये

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अपने दो दिवसीय दौरे के लिए सोमवार सुबह गुजरात के अहमदाबाद में पहुंच गए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप का गले लगाकर स्वागत किया। इस दौरान फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप भी उनके साथ रहीं। बतौर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ये पहला भारत दौरा है, वह इस बार अपने पूरे परिवार के साथ भारत आए हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सोमवार की दोपहर अहमदाबाद में गुजरेगी, शाम आगरा में तो आज की रात वे अपने परिवार समेत दिल्ली में गुजारेंगे। सोमवार शाम को ताजमहल का दीदार करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी के साथ दिल्ली आएंगे। दिल्ली में ट्रंप के लिए एक आलीशान होटल बुक कराया गया है। राष्ट्रपति ट्रंप दिल्ली के सरदार पटेल मार्ग पर स्थित आईटीसी मौर्य होटल में ठहरेंगे। यहां पर उनके लिए ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट बुक कराया गया है। आईटीसी मौर्य के चौथे फ्लोर पर स्थित ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट इंडियन ग्लोबल थीम पर बना है। ये सुइट एश्वर्य और विलासिता का शानदार संगम है। इसकी भव्यता को देखकर इसे लग्जरी अपार्टमेंट भी कहा जाा है। इस सुइट में एक रात ठहरने का किराया 8 लाख रुपये है।

जाने कौन है ट्रंप के दामाद, बेटी इवांका को शादी से पहले बदलना पड़ा था धर्म
भारत में सिर्फ शाकाहारी भोजन करेंगे डोनाल्ड ट्रंप, मोदी चाय से होगा स्वागत
सूरत: सोने-चांदी और प्लेटिनम की करेंसी पर छाए ट्रंप-मोदी

इस सुइट में दीवारों पर सिल्क के पैनल लगाए गए हैं। फ्लोर पर महंगी लकड़ियों से कलाकारी की गई है। यहां की कला देखने लायक है। इस सुइट में एक अति भव्य लिविंग रूम, मोर के आकार का 12 सीटों वाला प्राइवेट डाइनिंग रूम, एक लग्जरी रेस्ट रूम है। इसके अलावा इसमें एक स्वागत कक्ष, मिनी स्पा और जिम भी है।

शाही मेहमानों के भोजन के लिए इस होटल में व्यापक प्रबंध किया गया है। इस सुइट में ट्रंप के फेवरिट आइटम डाइट कोक और चेरी वनीला आइसक्रीम की प्रचुर मात्रा है। ट्रंप और उनकी पत्नी को एक निजी रसोइया दिया गया है, जो उनकी पसंद के मुताबिक खाना बनाएगा।

बता दें कि आईटीसी मौर्य के ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट में ठहरने वाले चौथे अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे। इससे पहले बिल क्लिंटन, जॉर्ज बुश और बराक ओबामा इस होटल में ठहरेंगे। इस होटल में ट्रंप की बेटी इवांका और उनके पति जेरड कुशनर भी ठहरेंगे।