रिपोर्ट में दावा - कोरोना से अमेरिका में जा सकती है तकरीबन 4.8 लाख लोगों की जान

कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से अमेरिका के हॉस्पिटल्स करीब 9 करोड़ संभावित संक्रमण और 4.8 लाख मौतों की स्थिति से लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। यह आकड़ा एक लीक हुए डॉक्युमेंट से सामने आया है। दरअसल, फरवरी में द अमेरिकन हॉस्पिटल एसोसिएशन (AHA) ने एक कार्यक्रम आयोजित किया था जिसमें पेश किए गए प्रजेंटेशन में इन आंकड़ों का जिक्र किया गया था। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, द अमेरिकन हॉस्पिटल एसोसिएशन के प्रजेंटेशन के आंकड़े बताते हैं कि कोरोना वायरस को लेकर अमेरिकी अधिकारी जो दावे कर रहे हैं, उसके मुकाबले वायरस से खतरा 10 गुना अधिक है। द अमेरिकन हॉस्पिटल एसोसिएशन ने 26 फरवरी को इवेंट आयोजित किया था, उसका नाम था- 'COVID-19 (कोरोना वायरस) के लिए तैयारी: हेल्थकेयर लीडर्स को क्या जानना चाहिए।' इवेंट में यूनिवर्सिटी ऑफ नेब्रास्का मेडिकल सेंटर के प्रोफेसर डॉ जेम्स लॉलर ने अपने प्रजेंटेशन में 'बेस्ट गेस' के आधार पर संभावित आंकड़ों का अनुमान लगाया था।

दुनिया में कोरोना वायरस से होंगी 1.5 करोड़ लोगों की मौत

बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, पेश किए गए प्रजेंटेशन में डॉक्टर ने कहा कि अमेरिका में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा घटाने के लिए हॉस्पिटल को जोर-शोर से तैयारी करने की जरूरत है। जब यह इवेंट आयोजित किया जा रहा था तब तक दुनियाभर में 80 हजार कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टि हो चुकी थी। तब अमेरिका में 60 केस सामने आए थे और मृतकों का आंकड़ा जीरो था। लेकिन करीब एक हफ्ते के बाद ही अमेरिका में संक्रमित लोगों की संख्या 700 पहुंच गई है, जबकि कम से कम 17 लोगों की मौत भी कोरोना वायरस से हो चुकी है।

प्रजेंटेशन में यह बात भी कही गई थी कि पहले से बीमारियों का सामना कर रहे लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर रिस्क अधिक होगा। वहीं, 80 साल से अधिक उम्र के लोगों के संक्रमित होने पर मौत की आशंका 14.8 फीसदी हो सकती है।

कोरोना वायरस की वजह से चीन में इस बिजनेस को हुआ फायदा, कमाई में आया जबरदस्त उछाल

जितनी उम्र कम उतनी मौत की आशंका कम

द अमेरिकन हॉस्पिटल एसोसिएशन में दिए गए प्रजेंटेशन के मुताबिक, उम्र जितनी कम है, कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत की आशंका उतनी घट जाती है। हालांकि, 70 से 79 साल के संक्रमित लोगों में मौत की आशंका 8 फीसदी और 60 से 69 साल के लोगों में मौत की आशंका 3.6 फीसदी हो सकती है।

डॉ जेम्स लॉलर ने प्रजेंटेशन में कोरोना वायरस के अमेरिका में फैलने की कोई समयसीमा नहीं बताई है। लेकिन उनके आंकलन से ऐसा डर है कि कोरोना वायरस फैलने पर अमेरिका के हॉस्पिटल्स की क्षमता बढ़ाने की जरूरत पड़ेगी।

इटली में कोरोना वायरस का कहर, एक दिन के अंदर 49 लोगों की मौत

8.3 बिलियन डॉलर बजट को मंजूरी

बता दे, अमेरिकी संसद ने 8.3 बिलियन डॉलर (61000 करोड़ रुपये ) बजट को मंजूरी दे दी है। जबकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सिर्फ 2 बिलियन डॉलर से अधिक की राशि की मांग की थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी दावा किया था कि कोरोना वायरस से अमेरिकी नागरिकों को खतरा 'कम' है। वहीं, अमेरिका में कोरोना वायरस के खतरे को कम करके आंकने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप की आलोचना हो रही है।