लगातार दूसरे दिन अमेरिका ने ईरान समर्थक मिलिशिया के काफिले पर किया हवाई हमला, 6 लोगों की मौत

अमेरिका द्वारा शुक्रवार को ईरान के टॉप मिलिट्री जनरल कासिम सुलेमानी को बगदाद में मार गिराने के बाद एक दिन बाद शनिवार को फिर हवाई हमला करके 6 लोगों को मार दिया है। हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मारे गए लोग ईरान समर्थक मिलिशिया हश्‍द अल-शाबी के बताए जा रहे हैं। हश्‍द अल-शाबी ईरान समर्थक पॉप्‍युलर मोबलाइजेशन फोर्सेस का दूसरा नाम है। बताया जा रहा है कि यह हमला इराक की राजधानी बगदाद के उत्तर इलाके में ताजी रोड के पास हुआ है। ये सड़क उस ओर जाती है जहां पर गैर अमेरिकी सेनाओं का बेस है।

अधिकारियों के मुताबिक इस हमले में हशद-अल-साबी के 6 लड़ाके मारे गए। अधिकारियों के मुताबिक मिलिशिया के तीन में से दो वाहनों में आग की लपटें देखी गई हैं। उन्‍होंने कहा कि हवाई हमले में इन वाहनों में सवार लोग 6 लोग जिंदा जल गए। यह हमला स्‍थानीय समयानुसार रात करीब 1:12 मिनट पर हुआ। अपुष्‍ट सूत्रों के मुताबिक इस हमले में पॉप्‍युलर मोबलाइजेशन फोर्सेस के एक बड़े नेता की मौत हो गई है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका ने ये हमला इराक के हशद-अल-साबी के कमांडर के काफिले को निशाना बनाकर किया था। हशद-अल-साबी जिसे पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्स (PMF) के नाम से भी जाना जाता है ने कहा है कि जिस काफिले को निशाना बनाया गया है उसमें उसका कोई सीनियर कमांडर मौजूद नहीं था। इस संगठन ने कहा है कि इस हमले में कुछ डॉक्टर मारे गए हैं।