अक्टूबर और नवंबर में नवरात्र, दशहरा और दिवाली पड़ने की वजह कार कंपनियों ने अपनी कमर कस ली है। कार निर्माता कंनपियां इन दिनों नई कारे लांच कर रही हैं। इस माह लांच होने वाली कारों के नए मॉडल में भारतीय ग्राहकों की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन और इंटीरियर में बदलाव किए गए हैं।
Hyundai Santroरिपोर्ट के अनुसार नई हुंडई सैंट्रो को 9 अक्टूबर 2018 को लांच किया जाएगा। इसके अलावा कई बार कंपनी ने इस कार का भारतीय सड़कों पर परीक्षण भी किया है। गौरतलब हो, कंपनी की सैन्ट्रो के नाम से बिकने वाली यह कार 2014 में बन्द हो गई थी। हुंडई सैंट्रो को 2.0 डिजाइन लैंगवेज पर बनाया जा रहा है। इसका लुक हुंडई ग्रैंड i10 की तरह है जिसका प्रोडक्शन अब बंद किया जा चुका है।
नई हैचबैक में कासकेडिंग ग्रिल, डुअल टोन इंटीरियर, बड़ा एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्ल्स्टर और एनालॉग टेक्नोमीटर दिया जा सकता है। इस कार में 1.1 लीटर का पेट्रोल इंजन हो सकता है। साथ ही कंपनी की तरफ से इसमें सीएनजी किट भी लगाई जाएगी।
कीमत- 4-5 लाख तक होगी
Datsun GOडैटसन गो के फेसलिफ्ट मॉडल्स में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा जो कि स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा। नई कार में एसी वेंट्स को दोबारा से डिजाइन किया गया है और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को भी अपडेट किया गया है। कार के चारों दरवाजों में इलेक्ट्रिक विंडोज होंगी। नई स्टीयरिंग वील में ड्राइवर साइड एयरबैग होगा लेकिन इनमें एबीएस यानी ऐंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम नहीं आॅफर किया जाएगा।
इंजनकार में एचआर12डीइ HR12DE 1.2 लीटर, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन होगा। यह इंजन 68 बीएचपी का पावर और 104 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।
कीमत - 4 लाख रुपये
Mahindra XUV700ये सात सीटर सैंगयॉन्ट रेक्टॉन की अगली सीरीज कार है। महिंद्रा मेराजो के बाद कंपनी की यह mahindra XUV700 इस साल की दूसरी बड़ी कार होगी। इसे पेट्रोल के साथ डीजल वेरियंट में भी लांच किया जाएगा।
लांचिंग डेट- 9 अक्टूबर
कीमत- 12.58 लाख
Tata Tiago JTPटाटा ने इस कार को JTP के साथ मिलकर बनाया है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 110 bhp की पावर जनरेट करेगा।
लांचिंग डेट- 10 अक्टूबर
कीमत - 5 लाख
Ford Aspire faceliftफोर्ड कॉम्पैक्ट सेडान को नए इंटीरियर और फ्रेश लुक में उतारेगी। इसमें freestyle कार की तरह इंटीरियर देखने को मिलेगा। साथ ही फ्लोटिंग टचस्क्रीन Sync3 और इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा। इसमें 1.2 ड्रैगन पेट्रोल इंजन होगा। इसकी बुकिंग अभी की जा सकती है।
लांचिंग डेट - 4 अक्टूबर
कीमत- इस कार की शुरुआती कीमत 6.3 लाख हो सकती है।
Mercedes-AMG G 63 मर्सिडीज अपनी नई जेनेरेशन G63 भारत में लेकर आ रही है, जो कि भारत में नई Gelandewagen जेनेरेशन का डेब्यू होगा। इसमें 4.0 लीट ट्वीन टर्बो वी-8 इंजन होगा। इससे 577bhpNm का पॉपर जनरेट होगा।
लॉन्चिंग डेट- 5 अक्टूबर
कीमत- इस कार की दिल्ली में एक्स शो रुम प्राइस 2.47 करोड़ रुपए है।
Isuzu MU-X faceliftIsuzu इस फेस्टिवल सीजन भारत में अपनी अपडेटड MU-X facelift उतार रही है। इसे बैंकाक में वर्ष 2017 के मार्च के शोकेस किया गया था। कार का केबिन को प्लास्टिक, लेदर में सॉफ्ट टच दिया गया है। इसमें 8 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन है। इसके पॉवरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कार के बोनेट और लाइन व्हीलस में कुछ बदलाव किया गया है।
लॉन्चिंग डेट- 16 अक्टूबर
कीमत- 24.8 लाख रुपए
Honda CR_V Honda अपनी कार CR_V के जरिए भारतीय मार्केट में दोबारा से पकड़ बनाने की कोशिश करेगी। इसके लिए कंपनी ने CR_V को भारत में सात सीटर और डीजल इंजन के साथ उतारा जा रहा है। इसे क्लासिक लुक के साथ ज्यादा मार्डन बनाने की कोशिश की गई है। इसमें 1.6 लीटर ऑयल बर्नर के साथ 9 स्पीड ऑटोमेटिकि ट्रांसमिशन है। इस कार की कीमत 35 से 40 लाख हो सकती है।
लांचिंग डेट- 9 अक्टूबर
कीमत- शुरुआती कीमत 24.79 लाख रुपए।