UP News: पुल पर बेकाबू हुई कार, रेलिंग तोड़ पलटी; 4 युवकों की मौत

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में शनिवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां, एक तेज रफ्तार से आ रही कार अनियंत्रित होकर पुल से टकराकर पलट गई। कार में पांच लोग सवार थे जिनमें से 4 की मौत घटनास्थल पर ही हो गई वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह सभी लोग शादी से लौट रहे थे। हादसा नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में मुख्य पश्चिमी गंडक नहर के खैरटिया पुल के पास हुआ। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के मुताबकि, नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव में कसया क्षेत्र के डुमरी पकवा इनार गांव से शनिवार रात बारात आई थी। बारात में शामिल कार सवार पांच लोग अपने-अपने घर लौट रहे थे। लेकिन नौरंगिया-कप्तानगंज मार्ग पर स्थित नगर के खैरटिया पुल के पास कार रेलिंग से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। टक्कर इतनी तेज थी रेलिंग की दीवार टूट गई। पांचों युवक कार में फंस गए। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को सीधा करवाया और नीचे दबे पांचों युवकों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक पांच में से चार की मौत हो चुकी थी।

मृतकों की पहचान उदित राव (26 साल), सोनू गुप्ता (25 साल) और नन्हें दीक्षित (28 साल) के रुप में हुई। इस हादसे में एक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि ये सभी कसया क्षेत्र के पकवा इनार गांव के रहने वाले थे। वहीं थाना कप्तानगंज के खबराभार निवासी सनेही यादव गंभीर रुप से घायल मिला। उसे इलाज के लिए कोटवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया।