UP: कुशीनगर में 4 मासूमों की मौत, परिजन बोले- घर के बाहर फेंकी गई जहरीली टॉफी खाने के बाद गई जान; पुरानी रंजिश का मामला

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में दिल को झकझोर देने वाला एक मामला सामने आया है। बुधवार की सुबह कसया थाना क्षेत्र के सिसई में टॉफी में 4 बच्चों की मौत मरने वालों में दो बच्चे और दो बच्चियां शामिल हैं। वारदात कसया थाना क्षेत्र के सिसई के लठऊर टोला में हुई है। परिजनों के मुताबिक बुधवार की सुबह लगभग 7 बजे चारों बच्चे अपने दरवाजे पर खेल रहे थे। तभी एक अपरिचित व्यक्ति ने बच्चों को खेलते देखा और रहस्यमई टॉफी फेक कर चला गया। जिसे चारों बच्चों ने उठाकर खा लिया और उनकी मौत हो गई। मौके पर पुलिस प्रशासन के अफसर पहुंच गए हैं और जांच जारी है।

बच्चों की हालत बिगड़ने के बाद जिला अस्पताल ले जाते समय मौत से पहले संजना नाम की बच्ची ने बताया कि हम लोग दरवाजे पर खेल रहे थे। तभी एक अपरिचित व्यक्ति ने रास्ते से जाते समय हंसते हुए हम लोगों के पास टॉफी फेंकी और वहां से चला गया। जिसे खाने के बाद हम लोग की हालत खराब हो गई। वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने इसे पुरानी रंजिश बताया।

पुलिस के मुताबिक, अनुसूचित जनजाति (लठऊर) से ताल्लुक रखने वाले दो परिवार के 4 बच्चों की बुधवार सुबह मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि चारों बच्चों ने घर के बाहर फेंके गए टॉफी को खाया था। मरने वालों में दो लड़के और दो लड़कियां शामिल है। पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। मरने वाले बच्चे के परिजन का कहना है, 'सुबह करीब 7 बजे घर के दरवाजे पर टॉफी फेंका हुआ था, बच्ची ने टॉफी उठाया और चारों बच्चों ने बांटकर खा लिया, इसके बाद चारों बच्चों की मौत हो गई।'

मृतक बच्ची की मां ने कहा, 'टॉफी और पैसा हमारे गेट पर फेंका गया था, मेरी बड़ी वाली लड़की ने उठाया और चारों में बांटकर खा लिया, टॉफी खाने के 5 मिनट बाद ही चारों बच्चे तड़पने लगे, सभी को भागकर जिला अस्पताल लाया गया, जहां सभी की मौत हो गई, हम लोगों को मालूम नहीं है कि टॉफी कौन फेंक कर गया था।'

परिजनों के मुताबिक मरने वालों में 2 लड़के और 2 लड़कियां शामिल हैं। जिसमे संजना 6 वर्षीय, आरुष 5 वर्ष, स्वीटी 3 वर्ष और समर 2 वर्ष के हैं।