उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के स्योहारा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां पारिवारिक कलह के चलते एक महिला ने अपनी चार वर्षीय बच्ची के साथ मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना मेवा नवादा रेलवे स्टेशन की है।
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, शुक्रवार की शाम को 30 साल की सबा इकबाल नामक महिला अपनी 4 वर्षीय बेटी आरिफा के साथ सामने से आ रही मालगाड़ी के आगे कूद गई। ट्रेन से कटकर मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। सबा ने दो साल पहले पति से तलाक के बाद दूसरा निकाह किया था और आरिफा उसके पहले पति की संतान थी।
स्योहारा के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजीव चौधरी ने बताया कि घटना का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। फिलहाल मामला दर्ज करके जांच की जा रही है। सबा और आरिफा के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। वहीं, मृतका के घर वालों को सूचना दे दी गई है और उनसे पूछताछ भी जारी है।