अखिलेश यादव की बड़ी घोषणा, सरकार बनते ही आंदोलन में शहीद हुए किसानों के परिवारों को देंगे 25 लाख

किसान आंदोलन के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। अखिलेश ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान शहीद किसानों को आर्थिक सहायता दिए जाने का ऐलान कर दिया।

अखिलेश यादव ने कहा, ‘हम वचन देते हैं कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार आते ही किसान आंदोलन के शहीदों को 25 लाख की किसान शहादत सम्मान राशि दी जाएगी।' अखिलेश यादव ने ये बयान देकर किसानों को अपने पक्ष में लाने का दांव चला है।

अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'किसान का जीवन अनमोल होता है, क्योंकि वो ‘अन्य’ के जीवन के लिए ‘अन्न’ उगाता है। हम वचन देते हैं कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार आते ही किसान आंदोलन के शहीदों को 25 लाख की ‘किसान शहादत सम्मान राशि’ दी जाएगी।'

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को यह बयान ऐसे समय आया है जब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव होने हैं। ​अखिलेश यादव यूपी में अपनी सत्ता की वापसी को लेकर छोटे दलों के साथ ही किसानों को अपने साथ जोड़ने में लगे हुए हैं। इसी को देखते हुए अखिलेश ने एक बाद फिर बीजेपी की दुखती रग पर हाथ रखते हुए किसान आंदोलन में मरने वाले किसानों को शहीद बताते हुए उनके परिवारों को आर्थिक मदद दिए जाने की बात कही है।

गौरतलब है कि तीन कृषि कानूनों के संसद से पास होते ही देशभर में किसान आंदोलित हो गए थे। दिल्ली बॉर्डर पर किसान सड़कों पर ही बैठे हैं। कई महीनों के किसान आंदोलन के दौरान कुछ किसानों की मौत की खबरें भी आती रही हैं।

आम आदमी पार्टी (आप) के यूपी प्रभारी व राज्य सभा सदस्य संजय सिंह ने बुधवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। आप नेता संजय सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश को बीजेपी से मुक्त कराने के लिए एक सामान्य मुद्दों पर रणनीतिक चर्चा हुई है। गठबंधन को लेकर बातचीत तय होगी तो जानकारी दी जाएगी। सीटों को लेकर अभी कोई बात नहीं हुई है। उधर, राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि इस मुलाकात के बाद गठबंधन पर सहमति बनते ही बीजेपी सरकार को खास असर पड़ सकता है।