UP Board Result 2019: रिजल्ट में लगे गड़बड़ी तो स्टूडेंट्स यहां करें शिकायत

शनिवार 27 अप्रैल यानि आज यूपी बोर्ड के 10वीं और 2वीं के नतीजे घोषित किए गए है। यूपी हाईस्कूल परीक्षा में 80.07% और इंटरमीडिएट में 70.06% छात्र पास हुए हैं। हाई स्कूल में 83.98 % प्रतिशत लड़कियां और 76.66 % लड़के पास हुए वहीं इंटर में 76.46 % लड़कियां और 64.40 % लड़के पास हुए हैं। नतीजों के बाद पुनर्मूल्यांकन या फिर किसी भी तरह की शिकायत की निवारण के लिए बोर्ड न कमर कस ली है। यूपी बोर्ड के मुख्यालय के साथ ही क्षेत्रीय कार्यालयों में ग्रीवांस सेल का गठन हुआ। प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ और बरेली के क्षेत्रीय कार्यालयों में परीक्षार्थी ग्रीवांस सेल 27 अप्रैल से शुरू होकर 29 मई तक प्रभावी रहेगा।

मुख्यालय समेत सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के लिए अलग-अलग फोन नंबर और ई-मेल किए गए जारी क‍िए गए हैं। परीक्षार्थी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं से संबंधित अपनी समस्याएं दर्ज करा सकेंगे।

- प्रयागराज स्थित मुख्यालय के लिए फोन नंबर 0532-2623182 और ई-मेल upmsp.rediffmail.com,

- प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के लिए फोन नंबर 0532-2423265 और ई-मेल roallahabad@gmail.com,

- वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय के लिए फोन नंबर 0542-2509990 और ई-मेल rovaranasi@gmail.com,

- क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर के लिए फोन नंबर 0551-2205271 और ई-मेल rogorakhpur@gmail.com

- क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ के लिए फोन नंबर 0121-2660742 और ई-मेल romeerut@gmail.com

- क्षेत्रीय कार्यालय बरेली के लिए फोन नंबर 0581-2576494 और ई-मेल robareilly@gmail.com पर परीक्षार्थी अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे।