UP Board Result 2019: 27 अप्रैल को जारी होगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट

उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे 27 अप्रैल को जारी होंगे। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम 27 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे एक साथ घोषित किया जाएगा। परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर जारी होगा। इसके अलावा आप कुछ अन्य वेबसाइट व एसएमएस के माध्यम से भी रिजल्ट की जानकारी कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक पिछले साल 29 अप्रैल को परिणाम घोषित किए गए थे। वहीं पिछले साल 10वीं में 75.16 और 12वीं में 72.43 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण घोषित हुए थे।

परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र UP Board 12th Result 2019 और UP Board 10th Result 2019 ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा upresults.nic.in और examresults.net पर भी चेक कर सकते हैं। इस साल करीब 58 लाख छात्र-छात्राओं ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में हिस्सा लिया था। यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 7 से 28 फरवरी 2019 के बीच हुई थीं। वहीं कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 7 फरवरी से शुरू होकर 2 मार्च को संपन्न हुई थीं। प्रदेशभर में कुल 8354 परीक्षा केंद्रों पर 10वीं और 12वीं की परीक्षा कराई गई थी। हाईस्कूल में 3195603 और इंटरमीडिएट में 2611319 छात्र पंजीकृत हुए थे।

एसएमएस से ऐसे देखें रिजल्ट

- 10वीं कक्षा के रिजल्ट के लिए UP10 स्पेस रोल नंबर लिखें और इसे 56263 पर भेज दें।
- 12वीं कक्षा के रिजल्ट के लिए UP12 स्पेस रोल नंबर लिखें और 56263 पर भेज दें।
- मैसेज भेजने के लिए ध्यान रखें कि आप एसएसएस रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही भेजें।

Uttar Pradesh Board ने Class 10 का एग्जाम 7 फरवरी से 28 फरवरी के बीच कंडक्ट कराया था, जब कि Class 12 का एग्जाम 7 फरवरी से 2 मार्च, 2019 के बीच कंडक्ट कराया गया था। साथ ही रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि इस साल का रिजल्ट पिछले साल से भी बेहतर होगा और इसके लिए बेहतर रिजल्ट के लिए बोर्ड द्वारा कई कदम भी उठाए गए हैं।