यूपी बोर्ड रिजल्ट

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज (शुक्रवार) दोपहर 12:30 बजे जारी हो गया। छात्र results.nic.in या results.gov.in पर रिजल्‍ट से जुड़ा अपडेट प्राप्त कर सकते हैं. छात्र indiaresults.com या exametc.com पर जाकर भी अपना रिजल्‍ट देख सकते हैंI इस बार 10वीं में 34,04,471 और 12वीं में 26,24,681 यानि कुल 60,29,152 रेगुलर और प्राइवेट स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था I 12वीं में 82.62 प्रतिशत स्‍टूडेंट्स पास हुए हैं वहीं, 10वीं में पास होने वाले स्‍टूडेंट्स 81.6 प्रतिशत स्‍टूडेंट्स पास हुए हैं I चुनाव के चलते 10th और 12th के पेपर 16 मार्च से शुरु होकर 21 अप्रैल तक चले थेI

पिछले साल 10वीं में कुल 87.66 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थेI लड़कियों ने 91.11 फीसदी के साथ परीक्षा में बाजी मारी थी, जबकि 84.22 फीसदी लड़के पास हुए थेI वहीं, 12वीं में 87.99 विद्यार्थी पास हुए थेI इसमें 92.48 फीसदी लड़कियों ने तो 84.35 फीसदी लड़कों ने बाजी मारीI