UP Assembly Election: BJP ने जारी की 91 प्रत्याशियों की लिस्ट, अखिलेश यादव के वोटरों में सेंध लगाने के लिए खेला OBC दांव, 3 यादवों को दिया टिकट

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को भाजपा ने 91 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में चौथे और 5वें चरण के उम्मीदवारों के नाम हैं। बीजेपी ने पथरदेवा से कृषि मंत्री सूर्य प्रताप साही, देवरिया से सीएम योगी के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी, इटवा से सतीश चंद्र द्विवेदी, बनसी से जय प्रताप सिंह, गोंडा से प्रतीक भूषण सिंह, बहराइच से अनुपमा जायसवाल को टिकट दिया है। इस लिस्ट में 9 महिला प्रत्याशी हैं। महिलाओं में 4 ब्राह्मण, 4 SC और 1 ठाकुर वर्ग से हैं। भाजपा यूपी चुनाव में अखिलेश यादव के वोटरों में सेंध लगाने के लिए OBC दांव खेल रही है। भाजपा ने तीन यादवों को भी टिकट दिया है। रुदौली से रामचंद्र यादव, निजामाबाद से मनोज यादव, सिकंदरपुर से संजय यादव प्रत्याशी बनाए गए हैं। इनके अलावा योगी के मीडिया सलाहकार शलभमणि को देवरिया से टिकट दिया गया है।

योगी सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को इलाहाबाद पश्चिम से उतारा गया है। इलाहाबाद दक्षिण से नंद कुमार गुप्ता को टिकट दिया गया है। वहीं, सबसे चर्चित अयोध्या सीट से वेद प्रकाश गुप्ता को उम्मीदवार बनाया गया है। राज्यमंत्री श्रीराम चौहान की सीट बदल दी गई है। अब वह धनघटा की जगह खजनी विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा एक दिन पहले ही कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए प्रियंका गांधी के सलाहकार टीम के सदस्य और पूर्व सांसद राकेश सचान को भोगनीपुर से टिकट दिया गया है। इससे पहले भाजपा ने मंगलवार को 9 प्रत्याशियों का ऐलान किया था।