UP Assembly Election 2022: बाहुबली अतीक की पत्नी BJP को देगी टक्कर, प्रयागराज की शहर पश्चिमी सीट से AIMIM के टिकट पर उतरेंगी मैदान में

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर पश्चिमी से AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के उम्मीदवार को लेकर सस्पेंस लगभग खत्म हो चुका है। पूर्व सांसद और बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन शहर पश्चिमी से पार्टी की उम्मीदवार होंगी। उन्होंने चुनाव लड़ने को लेकर सहमति दे दी है। पहले यहां से अतीक के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ के चुनाव लड़ने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। आपको बता दे, पूर्व सांसद और 5 बार विधायक रहे अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन AIMIM में पिछले दिनों लखनऊ में शामिल हुई थीं। प्रयागराज की शहर पश्चिम सीट पर अतीक अहमद का खासा प्रभाव है। वह यहां से एक बार अपने भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ को भी जिता चुके हैं। अतीक की पत्नी के चुनाव मैदान में आने से सपा के परंपरागत मुस्लिम वोटों में सेंधमारी हो सकती है।

उल्लेखनीय है कि इस सीट से बीजेपी प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह विधायक हैं। लगभग तय है कि वह इसी विधानसभा सीट से फिर भाजपा प्रत्याशी होंगे। इसी विधानसभा क्षेत्र में पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अतीक अहमद की कब्जा मुक्त जमीन पर गरीबों के लिए आशियाना बनाने के लिए भूमि पूजन किया था।

पार्टी जल्द करेगी घोषणा : अफसर महमूद

भास्कर से बातचीत करते हुए AIMIM पार्टी मंडल प्रवक्ता अफसर महमूद ने बताया कि शहर पश्चिमी से पूर्व सांसद अतीक अहमद के परिवार से चुनाव लड़ने को लेकर असमंजस की स्थिति थी। वह अब खत्म हो गई है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों पार्टी ज्वाइन करने वाली शाइस्ता परवीन ने चुनाव लड़ने को लेकर सहमति व्यक्त कर दी है। पार्टी जल्द इसकी घोषणा करेगी।