UP BJP Candidate List: बीजेपी ने जारी की 107 उम्मीदवारों की पहली सूची, योगी गोरखपुर शहर से लड़ेंगे

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 107 उम्मीदवारों की सूची (BJP First Candidate List) जारी कर दी। 107 सीटों में 44 में ओबीसी, 19 में एससी और 10 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया गया है। इस सूची में 21 नए चेहरे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे। पहले उनका नाम अयोध्या से तय माना जा रहा था। वहीं केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) सिराथू सीट से बीजेपी के उम्मीदवार होंगे। आगरा ग्रामीण से बेबीरानी मौर्य चुनाव लड़ेंगी। पहले वे उत्तराखंड की राज्यपाल रहीं हैं।

धर्मेंद्र प्रधान ने इसके साथ ही मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ‘योगी जी की सरकार ने पिछले 5 साल में गुंडाराज, भ्रष्टाचारियों, माफियों पर नकेल कसने का काम किया है। बेटियां रात में भी निडर होकर घूम सकती हैं। मैं दावे से कह सकता हूं कि योगी जी ने यूपी को दंगामुक्त राज्य बनाकर दिया है।’ उन्होंने कहा कि आज यूपी में मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, एक्सप्रेस-वे बन रहे हैं। जो यूपी एक समय में बीमारू राज्य के रूप में जाना जाता था, आज वही यूपी देश में विकास के रूप में नंबर-1 बनकर ऊभरा है।