उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के भाई ने कहा- 'जलाने के लिए कुछ भी बचा नहीं...'

उन्नाव गैंगरेप (Unnao Gangrape) पीड़िता का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में देर रात निधन हो गया। डॉक्टरों के मुताबिक रेप विक्टिम ने देर रात 11:40 पर कार्डियक अरेस्ट के बाद आखिरी सांस ली। पीड़िता 95% जली हुई हालत में गुरुवार रात दिल्ली लाई गई थी। पीड़िता के भाई ने अपनी बहन के लिए न्याय की मांग करते हुए दिल को झकझोर देने वाली बात कही। भाई ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उसकी बहन ने झेला, उसने मुझसे मिन्नत की कि भाई मुझे बचा लो। मैंने उससे कहा था कि तुम्हें बचा लिया जाएगा, चिंता मत करो। मैं बहुत दुखी हूं कि मैं उसे बचा नहीं सका।

'जलाने लायक कुछ भी बचा नहीं'

वहीं अंतिम संस्कार को लेकर उन्होंने कहा कि अब उसमें जलाने लायक कुछ भी बचा नहीं है, हम शव को अपने गांव ले जाएंगे और वहीं दफनाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अपराधी एनकाउंटर में मारे जाते हैं या फांसी पर लटकाए जाते हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्हें जिंदा नहीं रहना चाहिए, यही हम चाहते हैं।

पीड़िता को गुरुवार को एयरलिफ्ट करके लखनऊ से दिल्ली लाया गया था। पीड़िता का शरीर 95% जल चुका था। सफदरजंग अस्पताल के प्रवक्ता ने उन्नाव रेप पीड़िता के निधन की पुष्टि की है। सफदरजंग अस्पताल के बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट के हेड डॉ शलभ कुमार ने बताया, 'हमारे बड़े प्रयासों के बावजूद पीड़िता को बचाया नहीं जा सका। शाम में ही उसकी हालत खराब होनी शुरू हो गई थी। रात 11:10 बजे उसे कार्डियक अरेस्‍ट आया। हमने इलाज शुरू किया और उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन रात में 11:40 बजे उसकी मौत हो गई।

उन्नाव रेप पीड़िता के पिता ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि रूलिंग पार्टी या प्रशासन की तरफ से कोई वरिष्ठ व्यक्ति हमसे मिलने नहीं आया। उन्होंने अपना गुस्सा जताते हुए कहा कि या तो हैदराबाद की तरह उनका एनकाउंटर किया जाए या फिर उनको फांसी की सजा हो। उन्होंने आगे यह भी बताया कि रेप आरोपी जमानत मिलने के बाद मेरी बेटी और मेरे साथ-साथ परिवार के अन्य सदस्यों को लगातार धमका रहे थे लेकिन पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया। पीड़ित पिता ने कहा कि मुझे धन का लालच नहीं है। मेरी सिर्फ एक ही मांग है कि मेरी बेटी को मौत के बाद इंसाफ मिले। जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह 10 बजे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पीड़ित युवती का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। जिसके बाद परिजन उसका शव लेकर उन्नाव आएंगे।